ETV Bharat / state

Bageshwar dham : आखिर क्यों पंडित धीरेंद्र शास्त्री के फरार भाई को गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 7:03 PM IST

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के फरार भाई को गिरफ्तार करने में पुलिस हिचक रही है या आरोपी को बचा रही है. क्योंकि घटना के 12 दिन बाद भी आरोपी के बारे में पुलिस कोई सुराग तक नहीं लगा पाई है. इससे दलित संगठनों में रोष पनप रहा है.

absconding brother of Pandit Dhirendra Shastri
धीरेंद्र शास्त्री के फरार भाई को गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस

धीरेंद्र शास्त्री के फरार भाई को गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नही कर पाई है. घटना को 12 दिन बीत चुके है लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. इस मामले में छतरपुर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि 11 फरवरी को बमीठा थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव में एक घटनाक्रम हुआ था. जिसमे खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल को जांच अधिकारी बनाया गया है. एसपी ने कहा कि हम मामले में जल्द ही चालान पेश करेंगे. गिरफ्तारी को लेकर क्या प्रयास किए जा रहे और कहां कहां छापे मारे जा रहे हैं, इस सवाल के एसपी सचिन शर्मा ने अनदेखा कर दिया और कहा कि हम मामले में जल्द चालान पेश करेंगे.

दलित बेटी की शादी में किया था हंगामा : बता दें कि 11 फरवरी को बमीठा के गढ़ा गांव में कल्लू अहिरवार की बेटी की शादी थी. शादी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने नशे के हालत में जमकर हंगामा किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमे वह हाथ में पिस्टल लिए था और मुंह में सिगरेट लगाए हुए था. वीडियो वायरल होने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जमकर किरकिरी भी हुई थी.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

दलित संगठन उतरे थे विरोध में : वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने जमकर तूल पकड़ा और कई संगठनों ने मामले में संज्ञान लेते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. लेकिन 12 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. तमाम संगठन इस बात का विरोध कर रहे हैं कि अब तक पुलिस शालिगराम को गिरफ्तार क्यों नही कर पाई है और गिरफ्तारी को लेकर क्या प्रयास किए जा रहे है. फिलहाल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम फरार है और पुलिस का कहना है कि वह जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.