ETV Bharat / state

सर्दी का सितम जारी, खजुराहो में 'थर्ड डिग्री' का टॉर्चर !

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 12:45 PM IST

मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है, मौसम विभाग ने अगले 2 से तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोत्तरी से इनकार किया है. वहीं खजुराहों में 3 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है.

Winter continues in Bhopal
मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम

भोपाल। प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है, कड़ाके की ठंड की चपेट में प्रदेश के लगभग सभी इलाके हैं, इसके पीछे मुख्य कारण हवाओं की दिशा में परिवर्तन और पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फबारी की ठंडी हवा है. इसके चलते तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है, सर्द हवाओं के झोंकों ने गलन वाली ठंड का एहसास कराया है, जनवरी के अंतिम दिनों में ठंड अपना रौद्र रूप दिखा रही है, जिसके कारण दिन में भी लोग गर्म कपड़े में नजर आ रहे हैं, बर्फीली हवाओं के कारण आम लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है, प्रदेश में सबसे कम तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया है.

मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम
  • तापमान में नहीं होगी बढ़ोत्तरी

मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की आशंका नहीं है, 2 से 3 दिनों में ठंड का असर बना रहेगा, और लोगों को इसी तरह अपना जीवन-यापन करना पड़ेगा. कुछ दिनों पहले ठंड में कमी आई थी, लेकिन ठंड ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है.

  • खजुराहो में 2 डिग्री तापमान

इन दिनों खजुराहों में तापमान काफी नीचे गिर गया है, जिससे सर्दी बढ़ गई है, यहां पारा 3 डिग्री के नीचे चला गया है. धार, खजुराहो ,गुना ,रतलाम ,रायसेन ,सागर ,सतना ,सीधी, टीकमगढ़ में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है, वहीं पचमढ़ी में 2.4, रायसेन में 4 डिग्री, ग्वालियर 5.4 डिग्री, धार 4.8 डिग्री, रतलाम 5.8 डिग्री दर्ज किया गया है, वहीं राजधानी भोपाल का तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 8.2 डिग्री है, आने वाले समय में तापमान में गिरावट मौसम विभाग के अनुसार देखने को मिलेगी.

  • मध्यप्रदेश में हल्के बादलों ने डाला डेरा

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे. जिससे मामूली तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिसमें जबलपुर ,सागर संभाग में असर देखने को मिलेगा, हालांकि बारिश की की संभावना नहीं जताई जा रही है.वहीं सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.