ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: बीच चुनाव में प्रचार छोड़ हिमालय में आत्मचिंतन करेंगी उमा भारती, गिनाए 20 साल में बीजेपी के अधूरे काम

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 6:11 PM IST

Uma Bharti listed Unfinished Works of BJP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जहां भाजपा के नेता प्रचार में और रणनीति में जुटे हुए हैं, वहीं पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ट्वीट के जरिए पार्टी को बता रही हैं कि 20 साल में पार्टी से कौन से अहम काम छूट गए.

Uma Bharti will introspect in the Himalayas
हिमालय में आत्मचिंतन करेंगी उमा भारती

भोपाल। जब बीजेपी के भोपाल से लेकर दिल्ली तक के नेता लगातार चुनावी रणनीति और प्रचार में जुटे हुए हैं, ठीक इसी समय पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती हिमालय पर इस मंथन के लिए जा रही हैं कि आखिर 20 साल एमपी की सत्ता में रही बीजेपी प्रदेश की जनता को क्या दे पाई. 2023 के विधानसभा चुनाव के बीच उमा भारती ने ट्वीट करके बीजेपी सरकार की अधूरे काम भी गिनाए हैं. उमा भारती ने ट्वीट कर पार्टी को आईना भी दिखाया और बताया कि बीजेपी की सरकार में गौ संवर्धन और गौ संरक्षण के काम संतोषनजक स्थिति में नहीं पहुंचे. पंच- ज अभियान भी टुकड़ों में ही हुआ. उमा भारती ने अपने ट्वीट में भोजशाला का भी जिक्र किया और कहा कि यहां सरस्वती माता केन्द्र और राज्य में हमारी सरकार होते हुए भी मंदिर में विराज नहीं हो पाईं.

Uma Bharti listed unfinished works of BJP
उमा भारती ने गिनाए 20 साल में बीजेपी के अधूरे काम

बीच चुनाव में उमा ने दिखाया पार्टी को आईना: इस समय जब बीजेपी के बाकी नेता प्रचार में और रणनीति में जुटे हुए हैं. तब उमा भारती ट्वीट के जरिए पार्टी को बता रही हैं कि 20 साल में पार्टी से कौन से अहम काम छूट गए. हांलाकि, जो सपने दिखा कर कांग्रेस की सरकार को बीस साल पहले सत्ता से बेदखल किया था इस पर मंथन के लिए उमा भारती हिमालय जाएंगी और वहां मंथन करेंगी की 20 साल में कितने सपने पूरे हुए.

  • 1- आज अपने जन्म स्थान ग्राम डूंडा, जिला टीकमगढ़ के लिए निकल जाऊंगी और आज से लेकर कल चतुर्दशी तक अपने मातृ कुल एवं पितृ कुल की कुल देवियों को प्रणाम करते हुए ओरछा रामराजा सरकार को माथा टेक कर हिमालय के लिए निकल जाऊंगी।

    2-इस साल में शिवराज जी ने एक आदर्श शराब नीति लाकर अभिनंदनीय…

    — Uma Bharti (@umasribharti) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लेकिन फिलहाल उन्होंने बिंदुवार हिंदुवादी सरकार को आईना दिखाते हुए कुछ बिंदू तो पार्टी के सामने रख ही दिए हैं. उमा भारती ने कहा है कि "केन बेतवा रिवर लिंक 2017 से शिलान्यास के लिए तैयार है. गौ संवर्धन, गौ रक्षण के उपाय संतोषनजक स्थिति में नहीं पहुंच पाये. पंच – ज अभियान भी संपूर्णता में नहीं हुआ. टुकड़ों में हुआ." ट्वीट में उमा भारती ने धार भोजशाला के मुद्दे पर अपनी ही राज्य और केन्द्र सरकार को घेरा. कहा कि हमारी सरकार में भी सरस्वती माई अपनी गद्दी पर वापिस नहीं लौट सकीं. रायसेन के सोमेश्वर और विदिशा के विजया देवी के मंदिर के पट नहीं खुल सके जबकि हमारे केन्द्रीय नेतृत्व के एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी ने मुझे इसका आश्वासन दिया था.

ये भी पढ़ें:

बीच चुनाव में हिमालय जाएंगी उमा : उमा भारती ने ट्वीट कर अपना यात्रा कार्यक्रम भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वे अपने जन्मस्थान टीकमगढ़ से निकलकर चतुर्दशी तक कुल देवियों को प्रणाम करेंगी और फिर ओरछा में राम राजा के दर्शन के बाद सीधे हिमालय निकल जाएंगी. उमा भारती ने कहा है कि वे हिमालय में रह कर ही मंथन करेंगी कि जो सपने बीजेपी ने देखे क्या वो पूरे हो पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.