ETV Bharat / state

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, गृहमंत्री ने आगे भी कार्रवाई जारी रहने की कही बात

author img

By

Published : Jul 10, 2019, 3:15 PM IST

गृहमंत्री बाला बच्चन का बयान

बालाघाट के लांचे थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मामले में प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि इस तरह के नक्सल ऑपरेशन्स आगे भी जारी रहेंगे.

भोपाल। बालाघाट के लांचे थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया गया. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल थी. इन दोनों नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था. इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि कानून से कोई नहीं बच पाएगा और इस तरह के नक्सल ऑपरेशन्स आगे भी जारी रहेंगे.

नक्सल ऑपरेशन पर बोले गृहमंत्री बाला बच्चन

गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों में एक का नाम अशोक और महिला नक्सली का नाम नंदे था. नक्सल ऑपरेशन देर रात बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र स्थित देवरबेली चौकी के पुजारी टोला में हुआ. एनकाउंटर के दौरान मारे गए नक्सलियों के 3 साथी भागने में कामयाब रहे.

मारे गए नक्सलियों पर 5- 5 लाख रुपए का इनाम छत्तीसगढ़ सरकार ने और 3-3 लाख का इनाम मध्य प्रदेश सरकार ने घोषित किया था. गृहमंत्री बाला बच्चन के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून से कोई बच नहीं पाएगा.

Intro:बालाघाट के लांचे थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस मुठभेड़ में दो नक्सली को मार गिराया गया। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली शामिल है। इन दोनों नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया की कानून से कोई नहीं बच पाएगा और इस तरह की ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे।


Body:गृहमंत्री वाला बच्चन ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों में एक का नाम अशोक और महिला नक्सली का नाम नंदे था। बताया जाता है कि ऑपरेशन देर रात बालाघाट जिले के लांजी थाना स्थित देवर बेली चौकी क्षेत्र के पुजारी टोला में हुई एनकाउंटर के दौरान नक्सलियों के 3 साथी भागने में कामयाब रहे। मारे गए नक्सलियों पर 5- 5 लाख रुपए का इनाम छत्तीसगढ़ सरकार ने और 3-3 लाख का इनाम मध्य प्रदेश सरकार ने घोषित किया था। गृहमंत्री बाला बच्चन के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून से कोई बच नहीं पाएगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.