ETV Bharat / state

कमीशन का पैसा तो आएगा तो ब्लू टिक भी आ जाएगा! सीएम शिवराज और योगी के ट्विटर से गायब हुआ का ब्लू टिक, जानें क्या है कारण

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 8:29 PM IST

Blue Tick Removed After Tiranga DP Changed: सीएम शिवराज के ट्विटर से ब्लू टिक गायब हुआ तो कांग्रेस हमलावर हो गई, कांग्रेस का कहना है कि कमीशन का पैसा तो आएगा तो ब्लू टिक भी आ जाएगा. बता दें कि योगी आदित्यनाथ के ट्विटर से भी ब्लू टिक हट गया है, आइए जानते हैं ब्लू टिक हटने का कारण-

blue tick removed of cm shivraj and yogi x account
शिवराज और योगी के ट्विटर से गायब हुआ का ब्लू टिक

भोपाल। ट्विटर पर शिवराज सिंह चौहान अचानक ब्लू टिक वैरीफिकेशन वालों की सूची से बाहर क्यों आ गए? क्या वजह है कि उनकी प्रोफाईल से ब्लू टिक गायब है? बताया ये जा रहा है कि असल में ट्विटर की डीपी में तिरंगा लगाने के बाद से ब्लू टिक हटा है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपनी डीपी में तिरंगा लगाया, लेकिन उनकी प्रोफाईल में ग्रे टिक बरकरार रहे. कांग्रेस इस ब्लू टिक में कमीशन का मामला भी देख रही है, कांग्रेस का कहना है कि "ब्लू टिक की तय फीस नहीं भरने से सीएम शिवराज का वैरीफिकेशन हटा है. अब जैसे ही कमीशन का पैसा आएगा, सीएम शिवराज फीस भी भर देंगे."

blue tick removed of cm shivraj twitter x account
शिवराज के X एकांउट से हटा ब्लू टिक

शिवराज का ब्लू टिक क्यों हटा: सोशल मीडिया फ्रेंडली मुख्यमंत्रियों में गिने जाने वाले सीएम शिवराज की सोशल मीडिया प्रोफआईल X(ट्विटर) से उनका वैरिफिकेशन कोड ब्लू टिक गायब है.तकनीकी कारण ये बताया जा रहा है कि हर घर तिरंगा अभियान में कई नेताओं ने अपनी डीपी में तिरंगा लगाया, उसके बाद से ही वैरीफिकेशन कोड हट गया. ये बदलाव पीएम मोदी की उस अपील के बाद किया गया, जिसमें कहा गया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डीपी में तिरंगा लगाया जाए. पीएम की इस अपील के बाद कई सारे नेताओं ने अपनी डीपी में तिरंगे को स्थान दिया था, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उन्हीं में से एक हैं. हांलाकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की डीपी में भी उनका वैरिफिकेशन ब्लू टिक गायब है.

bn
bn

तोमर की डीपी में तिरंगा लेकिन ग्रे टिक बरकरार: जबकि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की प्रोफाईल पिक्चर में भी तिरंगा लगा है, लेकिन उनका ग्रे टिक अब भी बरकरार है. हांलाकि बीजेपी नेताओं की लंबी फेहरिस्त जिनका वेरीफिकेशन कोड हट गया है.

Blue Tick Removed After Tiranga DP Changed
नरेंद्र तोमर और वीडी शर्मा के X एकांउट का ग्रे टिक बरकरार

Read More:

कमीशन का पैसा तो आए ब्लू टिक भी आ जाएगा: कांग्रेस की मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा का कहना है कि "सीएम शिवराज ने निश्चित रुप से ब्लू टिक के लिए निर्धारित फीस जमा नहीं की है. अब जैसे ही कमीशन का पैसा आ जाएगा, वो फीस भर देंगे और अकाउंट ब्लू टिक हो जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.