ETV Bharat / state

भोपाल की जुड़वा बहने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कर रहीं लड़कियों को जागरूक

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 10:29 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 11:25 AM IST

Twin sisters Navya Singh and Bhavya Singh of Bhopal
भोपाल की जुड़वा बहने नव्या सिंह और भव्या सिंह

भोपाल कि नव्या सिंह और भव्या सिंह अपने यूट्यूब चैनल 'द इंस्पायर' के माध्यम कर रही हैं लड़कियों को जागरूक. दोनों ही डीपीएस स्कूल कि आठवीं क्लास की छात्रा हैं.

भोपाल। शहर के डीपीएस स्कूल में पढ़ने वाली नव्या सिंह और भव्या सिंह समाज में बढ़ते महिलाओं के प्रति अपराध के लिए लोगों को जगरूक कर रहीं हैं. अपने एक यूट्यूब चैनल 'द इंस्पायर' के माध्यम से लोगों में जागरुकता ला रही हैं.

भोपाल की जुड़वा बहने नव्या सिंह और भव्या सिंह
नव्या सिंह और भव्या सिंह महज 12 साल की हैं. दोनों ही यूट्यूब चैनल के माध्यम से लड़कियों को समझाइश और सीख देती हैं. साथ ही भोपाल के स्कूलों में समय-समय पर जाकर लेक्चर भी देती हैं. वहीं लड़कियों को अपने साथ सीटी रखने कि सलाह भी देती हैं. जिसको समय पड़ने पर मदद के लिए बजाया जा सके.बता दें कि दोनों आईपीएस अफसर मनोज कुमार सिंह की बेटियां हैं. मनोज कुमार सिंह युनाइटेड नेशंस की शांति सेना में जेंडर एडवाइजर रहे चुके हैं. वहीं दोनों ने एक 'पोस्ट मिलेनियल टेल्स' नाम कि किताब भी लिखी है.
Intro:ताकि कोई और निर्भया ना बने
भोपाल। नव्या सिंह और भव्या सिंह की उम्र सिर्फ 12 साल है और यह दोनों जुड़वां बहने 8वीं कक्षा में पढती हैं । दोनों बहनों ने तय किया है कि वे किसी और को निर्भया नही बनने देंगी । इन बहनों ने एक यूटूयूब चैनल बनाया है । इस पर ये लड़कियों को समझाईश और सीख देती है । इसके अलावा ये भोपाल के 15 स्कूलों मे समय समय पर जाकर लेक्चर भी देती है और अपने से बड़ी और छोटी बच्चियों को सिखाती है कि वे कैसे दरिंदो से कैसे बचे। अपने पास सीटी रखे और किसी भी गलत हरकत पर या अकेले में इस सीटी की मदद से खुद को सुरक्षित रखे । Body:ये जुड़वां बहने आईपीएस अफसर मनोज कुमार सिंह की बेटियां हैँ । खुद सिंह युनाइटेड नेशंस की शांति सेना में जेंडर एडवाइजर रहे है। नव्या और भव्या बताती है कि उनके माता पिता खुले विचारों के हैं इसलिए बचपन से ही उन्होंने वह हर चीज बताई जो एक लड़की को मालुम होनी चाहिए। शरीर के अंगों से लेकर लड़कियों से जुडी हर बात पर वे अपने माता पिता से बात कर सकती है। Conclusion:उन्होंने एक यूटूयूब चैनल ' द इंस्पायर' बनाया । इसमें वे अपने लेक्चर और बीडियो पोस्ट करती हैँ । भोपाल डीपीएस की ये दोनों स्टूडेंट बताती है कि करीब 2 साल पहले उनके पिता मंदसौर एसपी थे। तब वहां दरिंदगी की शिकार 8 खाल की बच्ची से उन्होंने मुलाकात की थी। दोनों बहनों ने एक किताब भी लिखी है जिसका नाम है "पोस्ट मिलेनियल टेल्स " ।
Last Updated :Dec 3, 2019, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.