ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में थमे कमर्शियल वाहनों के पहिए, आरटीओ बैरियर्स पर धन उगाही का आरोप

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 1:56 PM IST

राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में आज चार लाख से भी ज्यादा कमर्शियल वाहनों के पहिए थम गए है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के आह्वान पर सभी संगठन तीन दिनों की हड़ताल पर हैं. मुख्य रूप से आरटीओ बैरियर्स पर कमर्शियल वाहनों से धन उगाही का आरोप लगाया गया है.

Transporters strike begins
ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल शुरू

भोपाल। राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में आज ट्रक, बस और छोटे, मंझोले सभी कमर्शियल वाहनों के पहिए थम गए है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के आह्वान पर देश भर में सभी एसोसिएशन तीन दिन की हड़ताल पर हैं. ट्रांसपोर्टर्स ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर ये हड़ताल की है. जिसमें मुख्य रूप से आरटीओ बैरियर्स पर कमर्शियल वाहनों से धन उगाही का आरोप भी लगाया गया है.

ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल शुरू

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के आह्वान पर तीन दिवसीय हड़ताल पूरे मध्यप्रदेश में की गई है. ट्रांसपोर्टर्स की चार सूत्रीय मांगे हैं. जिनमें खासतौर पर आरटीओ बैरियर्स को खत्म करने की मांग की गई है. इसके साथ ही दिल्ली की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी डीजल पर वैट घटाने की मांग की गई है. ट्रांसपोर्टर्स ने ड्राइवर्स का कोरोना बीमा कराने की भी मांग की है. रविवार रात 12 बजे से ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल शुरू हुई है. जो 12 अगस्त तक चलेगी. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि, अगर जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो हड़ताल आगे भी बढ़ सकती है.

Last Updated : Aug 10, 2020, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.