ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 1:01 PM IST

Design photo
डिजाइन फोटो

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को राज्यसभा के सभापति व उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने शपथ दिलाई, नायडू ने चेंबर में सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मध्यप्रदेश की तीन सीटें खाली हुई थी, जिसके लिए 19 जून को वोटिंग हुई थी. जिसमें से 2 सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी), दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), सुमेर सिंह सोलंकी (बीजेपी) ने आज संसद के उच्च सदन में शपथ ली.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ बैठक कर विभागीय कामों पर चर्चा की. सीएम ने कहा कि वो सभी मंत्रियों से आज और कल वन टू वन चर्चा करेंगे. जिसमें विभागीय जानकारी, रोड मैप, डिलीवरी मैकेनिज्म जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे.

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने मिर्ची बाबा को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि मिर्ची बाबा उपचुनाव में कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने मिर्ची यज्ञ किया था, अब कमलनाथ सतर्क रहें.

राजधानी भोपाल में देर रात हत्या के फरार आरोपी और रातीबड़ पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, आरोपी पर 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित था. आरोपी शेखर लोधी गोली लगने से घायल हो गया है. रातीबड़ पुलिस थाना टीआई सुदेश तिवारी और उनकी टीम ने फरार कुख्यात बदमाश शेखर लोधी को गिरफ्तार कर लिया है.

जिले के रानीपुरा क्षेत्र में हीरा खदान में काम करने वाले युवक को 10.69 कैरेट का हीरा मिला है. हीरे की कीमत 50 लाख रूपए से ज्यादा बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान आनंदीलाल कुशवाहा निजी क्षेत्र की खदान में खुदाई कर रहा था, इस दौरान उसे ये हीरा मिला है.

राजधानी भोपाल में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है, वैसे ही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है. ऐसी ही एक लापरवाही सैंपल कलेक्शन को लेकर देखने को मिली है, जहां एक व्यक्ति का सैंपल लिए बिना ही उसे संक्रमित बता दिया गया.

मध्यप्रदेश के शासकीय अस्पतालों में इलाज की बेहतर सुविधाओं के सरकारी दावों की बीच आलम ये है कि, कोरोना महामारी में प्रदेश के मरीजों की निर्भरता सरकारी नहीं, बल्कि निजी अस्पतालों पर है. यहीं वजह है कि, मार्च में संक्रमण फैलते ही मरीजों को भर्ती करने से लेकर उनके इलाज की जिम्मेदारी निजी अस्पतालों को सौंप दी गई. फिलहाल 80 फीसदी मरीजों का इलाज अब भी निजी अस्पतालों में ही सरकारी खर्चे पर किया जा रहा है.

चंबल संभाग के IG मनोज शर्मा ने ETV से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली और प्राथमिकताओं के बारे में बताया.

बदलते इस दौरान में लोग जहां सिर्फ अपना सोच रहे हैं, वहीं कोरोना वायरस ने लोगों को अपनों से भी दूर कर दिया है. हर एंगल से झटका देने के वाले कोरोना वायरस ने इतना मजबूर कर दिया कि लोग अपनों का अंतिम संस्कार करने से भी डर रहे हैं. इसी बीच भोपाल से एक ऐसी भी तस्वीर सामने आई है, जिसने धर्म और जाति से ऊपर उठकर इंसानियत का फर्ज अदा किया.

भोपाल के चिरायु अस्पताल की छत पर कोरोना संक्रमण मरीजों के डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. सभी मरीज डांस कर एक दूसरे की हौसला अफजाई कर रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में कुछ मरीज फेस मास्क नहीं पहने हैं जो खतरनाक भी हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.