ETV Bharat / state

चुनावी साल में शिवराज सरकार ने खोला पिटारा, एमपी में रोजगार सहायकों का दोगुना हुआ मानदेय, मिलेगा 18 हजार

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 10:53 PM IST

MP News
भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश सरकार ने रोजगार सहायकों का मानदेय 9 हजार से बढ़ा कर 18 हजार रुपये कर रही है. अब से रोजगार सहायकों अब वेतन दोगुना दिया जाएगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार सहायकों के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में की.

भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रोजगार सहायकों की पंचायत में ढेर सारे ऐलान किए. सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गांवों को साधने के लिए रोजगार सहायकों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है. प्रदेश सरकार अब रोजगार सहायकों का मानदेय 9 हजार से बढ़ा कर 18 हजार रुपये कर रही है. अब से रोजगार सहायकों वेतन दोगुना दिया जाएगा. वहीं, सीएम शिवराज सिंह ने रोजगार सहायकों के सम्मेलन में कहा कि अब रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति नहीं की जा सकेगी. विभागीय जांच व अन्य जांच आदि के पश्चात प्रक्रिया अपनाने के बाद कार्रवाई होगी. साथ ही पंचायत सचिव की नियुक्ति में 50 प्रतिशत का आरक्षण रोजगार सहायकों को प्राप्त होगा.

पंचायत सचिवों के समान ही किया जाएगा व्यवहारः सीएम ने कहा कि भविष्य में रोजगार सहायकों के स्थानांतरण और नियुक्ति से संबंधित कार्यों में पंचायत सचिवों के समान ही व्यवहार किया जाएगा. इसके लिए आवश्यक नियम बनाए जाएंगे. सामान्य अवकाश सहित प्रसूति अवकाश आदि की सुविधा भी मिलेगी. मातृत्व अवकाश के साथ ही पितृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रोजगार सहायक मेरा क्रिएशन है. रामकाज व सेतु निर्माण के लिए भगवान श्रीराम की बानर सेना में नल-नील की अहम भूमिका रही थी. नल-नील की तरह ही मेरे रोजगार सहायकों ने मनरेगा को व्यवस्थित कर संचालित करने का कार्य किया है. सूचना क्रांति के युग में शासन की किसी भी योजना का क्रियान्वयन बिना कंप्यूटर और लैपटॉप के संभव नहीं है. आपने फिजिकल का डिजिटल से मेल कराने का कार्य भी किया है.

कोरोना काल में रोजगार सहायकों ने खूब किया कामः मुख्यमंत्री चौहान ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में रोजगार सहायकों के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में रोजगार सहायकों की विशेष भूमिका है. कोरोना काल में भी आम जनता और अन्य प्रदेशों के श्रमिकों को राहत देने में रोजगार सहायकों ने महत्वपूर्ण कार्य किया. एक समय मनरेगा से संबंधित कार्य के लिए दायित्व निभाने वाले रोजगार सहायकों ने मनरेगा के क्रियान्वयन को व्यवस्थित करने के बाद राशन कार्ड बनवाने, संबल योजना, आयुष्मान कार्ड बनवाने, राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम और लाड़ली बहना योजना से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों को सफलतापूर्वक किया है.

सीएम बोले- नल-नील जैसी भूमिका का निभा रहे रोजगार सहायकः रोजगार सहायकों ने कम्प्यूटर सीखा और उसे चलाने में भी दक्ष बने. अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में कंप्यूटर, लैपटॉप की सहायता लेनी होती है. फिजिकल का डिजिटल से मेल करवाने का कार्य रोजगार सहायकों ने किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिंदगी से अनिश्चितता खत्म करना आवश्यक है. रोजगार सहायक मेरे लिए विशेष हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह रामेश्वरम से लंका तक सेतु बंध बनाए गए थे, आज रोजगार सहायक भी नल और नील जैसी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं. सेतु निर्माण में गिलहरियों ने भी योगदान दिया था. ऐसे कार्यों में योगदान देने वाला प्रत्येक व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है.

ये भी पढ़ें :-

रोजगार सहायकों ने लिया ये संकल्पः रोजगार सहायकों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएं किये जाने पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद समस्त रोजगार सहायकों ने एक साथ मुख्यमंत्री चौहान का धन्यवाद दिया. सहायकों ने प्रदेश के विकास में समर्पित भाव से सहयोग करने का संकल्प लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.