ETV Bharat / state

Shivraj Cabinet: तेवतालाब, पोंडा, कटंगी और पिछोर बनेंगी तहसील, बाढ़ पीड़ितों के लिए बसाया जाएगा गांव, अतिथि शिक्षकों का वेतन हुआ डबल

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 2:23 PM IST

Shivraj Cabinet
चार नई तहसीलों को हरी झंडी

Salary of Guest Teachers Doubled in MP: भोपाल में कैबिनेट की बैठक में अहम निर्णय लिए गए. चार नई तहसीलों को हरी झंडी दिखाई गई. वहीं अतिथि विद्वानों का मासिक वेतन बढ़ाकर 50 हजार रुपए करने का निर्णय लिया.

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सोमवार को मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गायन के साथ हुआ. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी. प्रदेश में अतिथि विद्वानों का मासिक वेतन 50 हजार रुपए करने का फैसला लिया गया. वहीं अतिथि शिक्षकों का वेतन दुगुना किया जाएगा. जबलपुर जिले के पोंडा और कटंगी, शिवपुरी जिले की पिछोर और मऊगंज जिले के तेवतालाब को तहसील बनाया जाएगा.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गायन के साथ प्रारंभ हुई।@CMMadhyaPradesh #JansamparkMP pic.twitter.com/iB2CebVBCo

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह लिए गए अहम फैसले

  1. पत्रकार कल्याण योजना में संशोधन का निर्णय लिया.
  2. जबलपुर की नई तहसील होगी पोंगा और कटंगी.
  3. 1200 करोड़ से नगरीय क्षेत्रों में विकास होगा.
  4. पटवारियों का एग्री भत्ता 4000 रुपए तक होगा.
  5. कोटवार का वेतन 8000 से बढ़ाकर 10000 किया.
  6. श्योपुर में बाढ़ पीढ़ितों के लिए गांव बसाने की मंजूरी.
  7. मऊगंज में तेवतालाब तहसील को मंजूरी.
  8. संबल खिलाड़ी योजना शुरू होगी.
  9. इंदौर में इंफोसिस से 50 एकड़ जमीन वापस का हुआ निर्णय.
  10. अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवास ऋण ब्याज अनुदान के अंतर्गत अधिकतम ऋण राशि सीमा बढ़ाकर ₹30 लाख करने को मंजूरी.
  11. बच्चों की शिक्षा के लिए बैंक ऋण पर उसके ब्याज पर 5% अनुदान 5 साल के लिए सरकार वहन करेगी.
  12. वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों को प्रति माह दी जाने वाली सम्मान निधि ₹10,000 से बढ़ाकर ₹20,000 करने का निर्णय.
  13. सम्मान निधि प्राप्त करने वाले पत्रकार की मृत्यु होने पर एक मुश्त ₹8 लाख की राशि दिए जाने का निर्णय.

Also Read:

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले "मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना" की 10 हजार वीं हितग्राही कुमारी अजीता राठौर और 10001 वीं हितग्राही कुमारी आकांक्षा चौहान को अनुबंध पत्र प्रदान किए एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/ZZDxInXRQq

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हितग्राहियों को अनुबंध पत्र सौंपे: CM शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले "मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना" की 10 हजार वीं हितग्राही कुमारी अजीता राठौर और 10001 वीं हितग्राही कुमारी आकांक्षा चौहान को अनुबंध पत्र प्रदान किए एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. Sky की 10001 वीं प्रतिभागी आकांक्षा चौहान ने बताया किमुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से मैं बहुत खुश हूं. मुख्यमंत्री चौहान के हाथों आज मुझे सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. योजना के तहत मुझे हर महीने ₹8 हजार मिल रहे हैं. वहीं अजीता राठौर ने बताया कि ''यह योजना हमारे लिए बहुत बड़ी सौगात है. योजना के जरिए हमें एक नया प्लेटफॉर्म मिल रहा है जिससे हम ट्रेनिंग लेकर आगे बड़ी कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं.

Last Updated :Sep 26, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.