ETV Bharat / state

International Peace Day 2021 : आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व शांति दिवस, जानें इतिहास और महत्व

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 7:44 AM IST

अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस को मनाने का उद्देश्य शांति, मधुरता और भाईचारा स्थापित करना है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों और नागरिकों के बीच शांति व्यवस्था कायम करना और अंतरराष्ट्रीय संघर्षों और झगड़ों पर विराम लगाना है. हर साल 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस मनाया जाता है.

International Peace Day 2021
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस

हैदराबाद। विश्व शांति दिवस या अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) हर साल 21 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य शांति, मधुरता और भाईचारा स्थापित करना है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों और नागरिकों के बीच शांति व्यवस्था कायम करना और अंतरराष्ट्रीय संघर्षों और झगड़ों पर विराम लगाना है. संयुक्त राष्ट्र (Union Nations) ने दुनियाभर में शांति (World Peace Message) का संदेश पहुंचाने के लिए कला से लेकर साहित्य, संगीत, सिनेमा और खेल जगत की प्रसिद्ध हस्तियों को शांतिदूत नियुक्त किया हुआ है.

कब हुई थी शांति दिवस मनाने की शुरुआत? (History of Peace Day)
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस की शुरुआत 1982 से हुई थी. तब इस दिवस की पहली थीम 'Right to peace of people' रखी गई थी. 1982 से लेकर 2001 तक सितंबर माह के तीसरे मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस या विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता रहा, लेकिन अगले वर्ष 2002 से इसके लिए 21 सितंबर की तारीख निर्धारित कर दी गई. तब से लेकर आज तक विश्व शांति दिवस 21 सिंतबर को ही मनाया जाता है.

सफेद कबूतर उड़ाकर दिया जाता है शांति का संदेश
विश्व शांति दिवस पर सफेद कबूतरों को उड़ाकर शांति का पैगाम दिया जाता है और एक दूसरे से भी शांति कायम रखने की अपेक्षा की जाती है. सफेद कबूतर को शांति का दूत माना जाता है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र से लेकर अलग-अलग संगठनों, स्कूलों और कॉलेजों में शांति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. 'विश्व शांति दिवस' की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (न्यूयॉर्क) (Union Nations Headquarter) में संयुक्त राष्ट्र शांति की घंटी बजाकर की जाती है. इस घंटी के एक तरफ लिखा हुआ है कि विश्व में शांति सदैव बनी रहे.

विश्व शांति के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू के पांच मूल सिद्धांत (Jawahar Lal Nehru Five Principals)

  • एक दूसरे की प्रादेशिक अखंडता और प्रभुसत्ता का सम्मान करें.
  • एक दूसरे के विरुद्ध आक्रमक कार्रवाई न करें.
  • एक दूसरे के आंतरिक विषयों में हस्तक्षेप न करें.
  • समानता और परस्पर लाभ की नीति का पालन करें.
  • शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की नीति में विश्वास रखें.

World Alzheimer Day 2021: जानें क्यों मनाते हैं अल्जाइमर-डे, कहीं आपको तो नहीं है यह बीमारी

अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस थीम 2021 (International Peace Day Theme 2021)
हर साल संयुक्त राष्ट्र संघ शांति दिवस पर एक थीम निर्धारित करता है. इस थीम के आधार पर शांति फैलाने का काम किया जाता है. इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस को 24 घंटे अहिंसा और संघर्ष विराम के माध्यम से शांति के आदर्शों को मजबूत करने के लिए समर्पित दिन के रूप में घोषित किया है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार अब हम कोरोना महामारी से धीरे-धीरे बाहर आ रहे हैं, ऐसे में सभी देशों को एक होकर रचनात्मक और सामूहिक रूप से सोचना चाहिए. सभी देशों को यह सोचना चाहिए कि कैसे सभी को बेहतर तरीके से ठीक किया जाए और सभी लोगों को जीने का एक समान अवसर मिले. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2021 के अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस की थीम 'Recovering Better for an Equitable and Sustainable World' रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.