ETV Bharat / state

MP में RAIN: सब्जियां खराब होने का डर, भाव में आई 20 से 30 फिसदी की गिरावट

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 3:50 PM IST

Vegetable prices fall due to heavy rains
भारी बारिश से सब्जियों के भाव में गिरावट

राजधानी भोपाल में बारिश के कारण सब्जियों के भाव में भारी गिरावट आई है. सब्जियों की कीमतों में लगभग 20 से 30 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है. विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियां खराब होने के डर से कम कीमत में बेचने पर मजबूर है.

भोपाल। बारिश के मौसम में अक्सर देखा ये जाता है, कि सब्जियां महंगी मिलती हैं. लेकिन बारिश का पॉजिटिव इफेक्ट राजधानी भोपाल में देखने को मिल रहा है. पिछले एक हफ्ते से जारी बारिश का असर राजधानी में सब्जियों की कीमतों पर पड़ा है. सब्जियां खराब होने के डर से ज्यादातर विक्रेता कम कीमत में बिक्री कर रहे हैं. सब्जियों की कीमतों में 20 से 30 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है.

ग्राहकों की कमी और सब्जियां खराब होने का डर

भोपाल की सभी सब्जी मंडियों और आसपास के इलाकों में भी सब्जियों के भाव घट गए हैं. गोविंदपुरा हाट बाजार में इसका असर दिख रहा है. लगातार बारिश से जहां सब्जियां खराब होने का डर है, वहीं खरीदारों की कमी के चलते भी सब्जियों के दामों में कमी आई है. हाट बाजार के विक्रेता राकेश गुप्ता ने बताया कि बाजार में सब्जियां सस्ती बेचना पड़ रही है. भाव के भाव सब्जियां बेचना मजबूरी है, क्योंकि ग्राहक नहीं आ रहे हैं. बाजार बहुत मंदा चल रहा है.

वहीं सब्जी व्यापारी प्यारेलाल ने बताया कि बारिश के चलते बाकी दिनों से कम दाम में सब्जी बेच रहे है. पब्लिक बाजार में आ ही नहीं रही है, तो कम रेट में बेचना पड़ रहा है, नहीं तो सब्जियां खराब हो जाएंगी. कारोबारियों का कहना है कि हफ्ते भर पहले फुटकर में सब्जियों के रेट ज्यादा थे, लेकिन बारिश की वजह से रेट में कमी आई है.

फुटकर में सब्जियों के रेट

सब्जीभाव (प्रति किलो)
मिर्च 30 रुपए
धनिया 40 रुपए
शिमला मिर्च 30 से 40 रुपए
ककड़ी 20 रुपए
लौकी30 रुपए
कद्दू 20 रुपए
गाजर 40 रुपए
करेला 40 रुपए
आलू 15 से 20 रुपए
प्याज 20 रुपए
टमाटर25 से 30 रुपए

बारिश ने मध्य प्रदेश में मचाई तबाही

प्रदेश के कई जिलों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मुरैना, रीवा, सतना में मकान गिरने और बिजली गिरने से कुछ लोगों की मौत हो गई है वहीं दतिया, शिवपुरी, सागर जिलों में पानी रिहाइशी इलाकों में बने घरों में घुस गया है. नदियों के किनारे बसे गांव टापू में बदल चुके हैं. शिवपुरी में बाढ़ के पानी में फंसे 3 गावों के डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू करने के लिए हेलिकॉप्टर बुलाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.