ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश की सियासत में हलचल बढ़ी, कोर कमेटी की बैठक से एक दिन पहले दिल्ली क्यों पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 7:23 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 12:30 AM IST

Politics of Madhya Pradesh heated
कोर कमेटी की बैठक से पहले हलचल बढ़ी

मध्यप्रदेश बीजेपी कोर कमेटी (BJP Core committee) की बैठक गुरुवार को दिल्ली में होने जा रही है. हालांकि बैठक के एक दिन पहले ही प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दिल्ली पहुंच गए. नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की. नरोत्तम मिश्रा के एक दिन पहले दिल्ली पहुंचने से सियासी हलचल तेज हो गई है. उधर कांग्रेस ने भी एक दिन पहले नरोत्तम के दिल्ली पहुंचने को लेकर तंज कसा है.(Politics of Madhya Pradesh heated) (MP BJP Core committee meeting) (Home Minister Narottam Mishra reach Delhi)

भोपाल। दिल्ली में गुरुवार को होने वाली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक कि पहले संघ और बीजेपी की समन्वय की बैठक हो चुकी है. बताया जा रहा है कि समन्वय की बैठक के बाद संघ की तरफ से पार्टी को फीडबैक दिए गए हैं. इन फीडबैक के आधार पर पार्टी कोर कमेटी की बैठक में मध्यप्रदेश के नेताओं से चर्चा की जाएगी. वहीं मिशन 2023 के लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा नई गाइडलाइन जारी करने को लेकर भी घोषणा हो सकती है. कोर कमेटी की बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, बीएल संतोष के नेतृत्व में होगी.

  • दिल्ली प्रवास पर आज बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा जी से सौजन्य भेंट का सुअवसर प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/t3BPv2TcxH

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक पर लगी हैं नजरें : बैठक का एजेंडा क्या होगा यह अब तक सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि बैठक में संगठनात्मक मुद्दों के साथ राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा हो सकती है. दरअसल, निगम मंडल में बाकी बचे पदों पर नियुक्तियों को लेकर दावेदार लगातार जोर-आजमाइश कर रहे हैं. माना जा रहा है कि बैठक में इसको लेकर कोई फैसला हो सकता है. इधर, नरोत्तम के दिल्ली पहुंचने पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि सीएम इन वेटिंग गृह मंत्री एक दिन पहले ही भीषण गर्मी में दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली में कल काले बादल छाएंगे और भारी बारिश की संभावना है.

ये नेता रहेंगे मौजूद : सूत्रों की मानें तो गुरुवार को दिल्ली में होने वाली कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और संगठन के महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहेंगे. इस बैठक में राज्य से नाता रखने वाले केंद्रीय मंत्रियों के भी हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है.

MP बीजेपी में बड़े बदलाव की तैयारी? कल दिल्ली में होगी अहम बैठक, होंगे बड़े फैसले

शिवराज मंत्रिमंडल में खाली हैं चार पद : राज्य में शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में वर्तमान में चार पद रिक्त हैं. इसके चलते कोर कमेटी की बैठक में मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार पर भी चर्चा संभावित है. इस बैठक में मंत्रियों के परफॉर्मेंस पर भी चर्चा होगी. उसके बाद कई मंत्रियों के विभाग तो बदले ही जा सकते हैं. इसके अलावा कुछ को मंत्रिमंडल से बाहर भी किया जा सकता है.

(Politics of Madhya Pradesh heated) (MP BJP Core committee meeting) (Home Minister Narottam Mishra reach Delhi)

Last Updated :Apr 28, 2022, 12:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.