ETV Bharat / state

PM Modi Visit Bhopal: पीएम के दौरे के पहले मधुमक्खी के छत्ते बने मुसीबत, मुनादी कराने के बाद मिला छत्ता निकालने वाला

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 3:31 PM IST

1 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. दरअसल पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही एसपीजी ने जब बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का जायजा लिया तो मधुमक्खी के छत्ते छतों पर लटके दिखाई दिए. जिसे मशक्कत के बाद हटाया गया. बता दें कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में पीएम मोदी के लिए हेलीपैड बनाया गया है.

beehives removed from Barkatullah University
मधुमक्खी के छत्ते बने मुसीबत

पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां जारी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को राजधानी भोपाल आ रहे हैं. वह रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. लेकिन जहां पर उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा वहां पर मधुमक्खी के छत्ते एसपीजी (Special Protection Group) की परेशानी का सबब बन गए. जिसके चलते बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के प्रांगण में लगे 5 छत्तों को बड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए 1 अप्रैल को एक नंबर प्लेटफार्म बंद रखा गया है और इस तरफ से आवाजाही भी बंद रहेगी.

नहीं मिले मधुमक्खी के छत्ते निकालने वाले: PM मोदी की सिक्योरिटी के लिहाज से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की बिल्डिंग पर लगे 5 मधुमक्खी के छत्ते प्रशासन के लिए मुसीबत बन गए हैं. SPG ने पांच छत्तों को हटाने के आदेश दिए, प्रशासन को आसपास के इलाकों में मुनादी भी करनी पड़ी, लेकिन छत्ते निकालने वाले नहीं मिले. फिर सतपुड़ा, विंध्याचल भवन संपर्क किया, लेकिन वहीं भी कोई नहीं मिला. आखिरकार एक व्यक्ति मिला, जिसे मुंहमांगी रकम देनी पड़ी. उससे मधुमक्खी के छत्ते हटवाये गए, इस दौरान उसको स्पेशल किट भी पहनाई गई.

बीयू में बनाया गया हेलीपैड: पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही एसपीजी ने जब बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का जायजा लिया तो मधुमक्खी के छत्ते छतों पर लटके दिखाई दिए. जिसे देखकर उन्होंने हटाने के निर्देश दिए. दरअसल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में पीएम मोदी के लिए हेलीपैड बनाया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को दोपहर बाद रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और उसके बाद वे हेलीकॉप्टर से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

सड़क मार्ग से स्टेशन पहुंचेंगे PM: पीएम मोदी शनिवार सुबह राजधानी भोपाल पहुंचेंगे. उनका हेलीकॉप्टर लाल परेड पर उतरेगा और उसके बाद सीधे मिंटो हाल पहुंचेंगे, जहां पर मोदी सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे. मिंटो हाल से पीएम मोदी सीधे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेंगे लेकिन इस दौरान उनका सफर हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि कार से होगा. इसके बाद वह रानी कमलापति स्टेशन से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय हेलीकॉप्टर से जाएंगे. जानकारी के मुताबिक इस रास्ते में एक जगह पीएम मोदी का स्वागत बीजेपी करेगी. हालांकि अभी स्थान निश्चित नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है की शिवाजी नगर और 6 नंबर के बीच बीजेपी के नेता पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.

Also Read: इन खबरों पर डालें एक नजर

जनता करेगी मोदी का धन्यवाद: रानी कमलापति स्टेशन पर व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई हैं. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए 1 अप्रैल को एक नंबर प्लेटफार्म बंद रखा गया है और इस तरफ से आवाजाही भी बंद रहेगी. मोदी के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि ''ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रानी कमलापति स्टेशन पर नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा करें''. रेल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के साथ बीजेपी भी तैयारी में जुटी है. माना जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान पब्लिक भी ये नज़ारा देख सकेगी.

Last Updated :Mar 30, 2023, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.