ETV Bharat / state

Vande Bharat Bhopal काउंटडाउन शुरू, ये रहेगा शेड्यूल, PM मोदी 01अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 3:52 PM IST

भोपाल से नई दिल्ली के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. 01अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं. राजधानी के कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी भोपाल से दिल्ली चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. इसको लेकर रेलवे व जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Vande Bharat Bhopal countdown
Vande Bharat Bhopal काउंटडाउन शुरू

Vande Bharat Bhopal काउंटडाउन शुरू

भोपाल। मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री एक और सौगात देने जा रहे हैं. भोपाल से नई दिल्ली तक लोगों को सुविधा देने के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बता दें कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. अब यह दूसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री इस स्टेशन पर पहुंचेंगे और लोगों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी.

पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा : मंगलवार सुबह भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ हितेश चौधरी एसपी रेलवे भोपाल भी रहे. हालांकि प्रधानमंत्री के रूट की जानकारी अभी नहीं दी गई है. लेकिन नर्मदापुरम जाने वाली रोड पर चल रही तैयारियों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार भी प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के ग्राउंड में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे. एक-दो दिन के अंदर यह रूट फाइनल कर दिया जाएगा

भोपाल से दिल्ली के बीच सफर 7.50 घंटे में : बता दें कि भोपाल से चलने वाली देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई से बीती रविवार रात को भोपाल पहुंची है. इस ट्रेन से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली तक का सफर 7 घंटे 50 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. रेल मंत्रालय ने भोपाल से नई दिल्ली के बीच का शेड्यूल तय कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि इस ट्रेन के संचालन के बाद भी शताब्दी एक्सप्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वह अपने तय समय से चलती रहेगी. वंदे भारत का किराया शताब्दी से 10 फीसदी ज्यादा हो सकता है. बता दें कि पहले इस ट्रेन को इंदौर से दिल्ली के बीच चलाया जाना था लेकिन अब यह भोपाल से दिल्ली के बीच चलेगी.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

सप्ताह में छह दिन चलेगी वंदे भारत : रेलवे सूत्रों के मुताबिक वंदे भारत को रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली दिल्ली के बीच हफ्ते में छह दिन चलाया जाएगा. शनिवार को वंदे भारत नहीं चलेगी. इस दिन इसके रैक का मेंटेनेंस होगा. बताया जाता है कि वंदे भारत की दोनों ओर से स्पीड 90 किमी/घंटे की होगी. यानी शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में सवा घंटे पहले गंतव्य तक पहुंच जाएगी. रानी कमलापति स्टेशन से ये ट्रेन सुबह 5.55 बजे चलेगी. इसका स्टॉपेज केवल आगरा होगा. नई दिल्ली स्टेशन से ये ट्रेन दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.