ETV Bharat / state

New corona guidelines in MP: घर से ही प्री बोर्ड की परीक्षा देंगे छात्र, फिलहाल प्रदेश में लॉकडाउन नहीं, पाबंदियां हुईं सख्त

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 4:26 PM IST

तीसरी लहर में तेज होते संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार ने प्रदेश में नई पाबंदियां लगाईं है. सीएम ने साफ किया है कि प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगने जा रहा है (no lockdown in MP). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, विकासखंड, वार्ड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान कोरोना को लेकर नई पाबंदियों (Shivraj government imposed New corona restrictions) की घोषणा की.

New corona guidelines in MP
फिलहाल मध्य प्रदेश में लॉकडाउन नहींं

भोपाल। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए शिवराज सरकार ने प्रदेश में कई नए प्रतिबंध लगाए हैं. वहीं पहले से लागू पाबंदियों का और सख्ती से पालन कराने के निर्देश सीएम ने दिए हैं. नई पाबंदियों में जहां पहली से लेकर 12वीं तक के सरकारी और निजी स्कूल 31 जनवरी तक बंद किए गए हैं, वहीं 20 जनवरी से होनेवाली प्री बोर्ड परीक्षा छात्र घर से देंगे. बेलगाम होते संक्रमण के बीच एमपी सरकार ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल किसी तरह का लॉकडाउन या आर्थिक गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जाएगी.

New Corona Restrictions in MP: मध्य प्रदेश में 31 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, राजनीतिक रैलियों और मेले भी प्रतिबंधित

घर से ही देने होंगे प्री-बोर्ड एग्जाम (Online Pre board examination in MP)
तीसरी लहर की तेज रफ्तार को देखते हुए शिवराज सरकार ने शुक्रवार को कुछ कड़े फैसले लिए हैं. इसके तहत प्रदेश में 20 जनवरी से शुरू होने वाले प्री-बोर्ड के एग्जाम छात्रों को घर से ही देने होंगे. 15 जनवरी से प्रदेश के पहली से लेकर 12वीं तक के सरकारी और निजी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे. अभी फिलहाल रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक ही नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, हालांकि पहले से जारी प्रतिबंधों के साथ-साथ आगे इनका दायरा भी बढ़ाया जाएगा.

  • वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 15 से 31 जनवरी तक बंद रहेंगे।

    प्री-बोर्ड की परीक्षाएं जो 20 जनवरी से होने वाली थीं, इन परीक्षाओं को टेक होम के रूप में लिया जाये। #MPFightsCorona pic.twitter.com/oMu9Oe2xMC

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिलहाल एमपी में लॉकडाउन नहीं (no lockdown in MP)
सरकार ने कोरोना के बढ़ते केसेस के बीच आर्थिक गतिविधियों को चालू रखने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग से अधिकारियों का कहना था कि लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है लिहाजा कई प्रतिबंध लगाए जाएं लेकिन मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि लॉकडाउन जैसा कोई कदम अभी नहीं उठाया जाएगा. कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. सरकार ने कहा कि परिस्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. नए गाइडलाइन को लेकर गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं.

  • हमारी कोशिश है कि आर्थिक गतिविधियां न रुकें, यह हमारी कोशिश है।

    लोगों का काम-धंधा, व्यापार चलता रहे, लेकिन #COVID19 एप्रोप्रियेट व्यवहार का पालन हो। #MPFightsCorona pic.twitter.com/hqeWPw42P3

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नए नियम में पाबंदियां बढ़ीं (Shivraj government imposed New corona restrictions )
-मनोरंजन, धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रम खुले स्थान पर अधिकतम ढाई सौ व्यक्तियों की उपस्थिति में होंगे.
-स्टेडियम में 50% खिलाड़ियों की क्षमता के साथ गतिविधियां होती रहेंगी लेकिन दर्शक नहीं रहेंगे .
-जुलूस, रैली, राजनीतिक और सामाजिक सभा बैन.
-50% कैपेसिटी के साथ हॉल में हो सकेंगे कार्यक्रम.
-सभी तरह के धार्मिक और आर्थिक मेलों पर रोक रहेगी.
-धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन धार्मिक मेले नहीं लगेंगे.
-मकर संक्रांति पर स्नान पर रोक नहीं.

New corona guidelines in MP
सरकार द्वारा जारी नए आदेश की कॉपी

होम आइसोलेशन में 96.7 फीसद संक्रमित (MP Corona Update)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, विकासखंड, वार्ड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान कोरोना को लेकर नई पाबंदियों का ऐलान कर दिया. गृह विभाग ने सभी कलेक्टरों को नए निर्देश जारी कर तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए है. बैठक में एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने कोरोना के संक्रमण पर प्रेजेंटेशन दिया. बैठक में बताया गया की तीसरी लहर में संक्रमण दूसरी लहर से ज्यादा तेजी से फैल रहा है, देश में 1 दिन में 2 लाख 64हज़ार मरीज मिले हैं, वहीं मध्य प्रदेश में 4774 केस मिले हैं.साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी दर में 6 गुना ज्यादा वृद्धि हुई है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 21500 हो गई है. कई जिलों में संक्रमण की दर 10% से ज्यादा है. 96.7 फीसद संक्रमित घर पर ही उपचार ले रहे हैं, वही मुख्यमंत्री ने अफसरों को 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कम टीकाकरण (MP children Vaccination) किए जाने पर नाराजगी जाहिर की, सीएम ने कहा कि 100% टीकाकरण करना होगा, जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनकी सूची प्रशासन बनाए जिसकी ग्राम स्तर तक समीक्षा होगी.

Last Updated : Jan 14, 2022, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.