ETV Bharat / state

MP Weather Update: आज बरसेंगे बादल या पड़ेगी गर्मी, यहां जानें अपने शहर का हाल..

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 2:40 PM IST

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में आज शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आज फिर से कई जिलों में बादल छाए रहेंगे, जिससे तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.

MP Weather Update
आज के मौसम के हाल

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम में फिर से बदलाव की पूरी संभावना बनी हुई है, आज फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. दरसअल आज से सक्रिय होने वाले नए वेदर सिस्टम के असर से प्रदेश में फिर से कई जिलों में बादल छाएंगे, साथ ही तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने के भी आसार है. हालांकि पिछले तीन से चार दिनों में तापमान में वृद्धि का दौर बना हुआ है और कई जिलों में पारा 40 डिग्री से भी ज्यादा पहुंच गया है, लेकिन अब फिर से एक बार मौसम में बदलाव आएगा और बादल छाने के साथ बूंदाबांदी भी होगी. उत्तर भारत में आज से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिससे तापमान में गिरावट होगी और बारिश के आसार बनेंगे.

आज के मौसम के हाल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग एक पूर्वानुमान के अनुसार आज दोपहर के बाद मध्य प्रदेश के मौसम में परिवर्तन का असर दिखने लगेगा. शाम तक मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान है, उसके बाद मौसम फिर करवट बदलेगा और बादल छा जाएंगे. इसके साथ ही कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है, इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से जबलपुर सहित संभाग के जिले में मौसम का मिजाज बदलने लगेगा. भोपाल समेत कई जिलों में आज शाम तक बादल छा जाएंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, इसके साथ ही जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना है. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश में अगले तीन दिनों तक तापमान में हो रही तेजी से वृद्धि की रफ्तार रुक जाएगी, वही ग्वालियर चंबल संभाग में राजस्थान से आ रही हवाओं ने तापमान में तेजी से वृद्धि की है, जिस पर भी कुछ समय के लिए इसका असर दिखाई देगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

यहां बरसेंगे बादल: मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत मे बने में बने नए वेदर सिस्टम का असर आज शाम तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में नजर आने लगेगा, इसके चलते आगामी दो दिनों तक कई जिलो में बादल छाए रहेंगे और तापमान की वृद्धि में कुछ समय के लिए रोक लग जाएगी. हालांकि बादल छाने से उमस बढ़ेगी जो लोगों को परेशान कर सकती है, ऐसे में जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. अगले दो से तीन दिनों तक मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ सकता है, इसके अलावा नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं कहीं बादल और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद दो दिनों के बाद प्रदेश के दक्षिणी हिस्से इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलो में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं.

Last Updated : Apr 15, 2023, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.