ETV Bharat / state

MP Weather Update: ठंड ने दी दस्तक, दिन के तापमान में भी दर्ज की जा रही है गिरावट.. जानें कब से पड़ेगी कपकपाती सर्दी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 11:13 AM IST

MP Weather Today: मध्यप्रदेश के मौसम में ठंड की दस्तक हो चुकी है, अब दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. आइए फिलहाल जानते हैं कब से पड़ेगी कपकपाती सर्दी-

MP Weather Update
एमपी वेदर अपडेट

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव का दौर देखने को मिल रहा है, प्रदेश में रात के तापमान में तेजी से गिरावट होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में ठंड का असर तेज होने लगेगा. प्रदेश में हवाओं का रुख बदल रहा है, जिसके असर से उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट आ रही है और हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है. हालांकि अभी इनकी रफ्तार उतनी नहीं है, जितनी आवश्यक है. प्रदेश में अभी दो से तीन दिन तक मौसम इस तरह ही बना रह सकता है, लेकिन कल से बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए वेदर सिस्टम की वजह से ग्वालियर चंबल संभाग सागर संभाग के साथ-साथ निमाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़ में मौसम में बदलाव आने की संभावना है और 22 नवंबर तक इसका प्रभाव प्रदेश के मौसम में देखने को मिलेगा.

आज का और आने वाले दिनों का मौसम का हाल: मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है, प्रदेश में जहां दिन के तापमान में तेजी देखी जा रही थी और तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा था. वहीं अब हवाओं के रूख में परिवर्तन होने के कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान अब 35 डिग्री सेल्सियस की जगह 32 डिग्री सेल्सियस तक ही जा रहा है, इसके साथ ही रात के तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में जहां रात का तापमान 15 से 20 डिग्री जा रहा था, अब 10 से 15 डिग्री के बीच में दर्ज किया जा रहा है. शाम को सूरज ढलने के बाद तापमान में एकदम गिरावट आना शुरू हो जाती है और इसका असर सुबह सूरज निकलने के बाद भी बना रहता है. सुबह 9:00 तक मौसम में ठंडक का एहसास बना रहता है, ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 20 नवंबर के बाद प्रदेश में तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा, इसके साथ ही प्रदेश में कई जगहों पर आने वाले 2 से 3 दिनों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी.

Also Read:

कब से शुरू होगा तेज ठंड का दौर: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल से बंगाल की खाड़ी में बने वेदर सिस्टम का असर प्रदेश के मौसम में आज शाम या कल से दिखाई देना शुरू हो जाएगा, जिसकी वजह से प्रदेश के मध्य भाग में बादलों के छाने के साथ-साथ प्रदेश के पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निमाड़ी, सागर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी आदि जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिलेगी, जिसके कारण तापमान में गिरावट आएगी और इसके साथ ही हवाओं का रुख उत्तर पश्चिमी होने से प्रदेश में दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि इस वेदर सिस्टम की वजह से मालवा और निमाड़ में अभी बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन 25 नवंबर के बाद खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, धार में भी तेज ठंड का दौर शरू होगा. दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश में कई जगहों पर शीत लहर चलने की संभावना जताई जा रही है, उत्तर भारत के हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों पर जैसे ही बर्फबारी तेज होगी और वहां से आने वाली हवाएं प्रदेश के मौसम में ठंड बढ़ाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.