ETV Bharat / state

MP Weather: शीतलहर के साथ और बढ़ेगी ठंड, मावठा गिरने के भी आसार

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 11:00 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मध्य प्रदेश अभी अगले कुछ दिनों तक शीत लहर की चपेट से मुक्त नहीं हो सकेगा. मौसम विभाग ने कोहरे और शीत लहर को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घटों में प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी के साथ ओले पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं. 5 से 7 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज होगी. (Cold wave in MP)

भोपाल। अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. गुरुवार शाम से कई जिलों में बादल छा सकते हैं और अगले दो दिनों तक शीतलहर और कोहरे के साथ-साथ बारिश का अनुमान मौसम विभाग लगा रहा है. प्रदेश में तेजी से बढ़ रही ठंड के कारण प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में अवकाश और सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय बदल दिया गया है. रीवा, भिंड मुरैना और ग्वालियर समेत कई जिलों में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों में 4-5 दिन की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. (Cold wave in MP)

अगले 24 घंटे में ग्वालियर चंबल अंचल में होगी तापमान में और गिरावट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी से नया सिस्टम सक्रिय होगा. पश्चिमी हवाएं ईरान, ईराक, अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते भारत के उत्तरी इलाकों में प्रवेश करेंगी, जिसके प्रभाव से 7 और 8 जनवरी को बादल छाने से दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में ग्वालियर चंबल में तीव्र शीत लहर की दस्तक होगी जिससे न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस के बीच आ जाएगा. (MP Weather)

शहडोल में भी कोहरे का कहर, ठंड से कांप रहे लोग, जाने क्या कहना है मौसम वैज्ञानी का

कोहरे और शीतलहर को लेकर कई जिले में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी: प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. 5 से 7 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी. वहीं, 8 जनवरी से प्रदेश के ग्वालियर-चंबल, बघेलखंड, बुंदेलखंड और महाकौशल में भीषण शीत लहर का असर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही भोपाल, इंदौर समेत उसके आस-पास के जिलो में रात का पारा 8 डिग्री सेल्सयस या उससे भी नीचे जा सकते है. (MP Weather Update)

मौसम में देखने को मिलेगा या परिवर्तन : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार शाम से मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं जिसमें खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर और शहडोल के आसपास के इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है. वहीं, इंदौर और भोपाल में भी इसका असर दिखेगा. अगर पश्चिमी विक्षोभ मजबूत होता है तो, ओले भी गिर सकते हैं और तापमान में तेजी से गिरावट होगी. प्रदेश में मावठा गिरने के भी आसार हैं जिसके चलते नर्मदापुरम और बैतूल और आसपास के इलाकों में 5-6 को बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 8 जनवरी तक उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के कहीं-कहीं के इलाकों में में घना कोहरा और शीतल हर की स्थिति रहेगी. एक नए वेदर सिस्टम के गुरुवार को उत्तर भारत से आगे बढ़ जाने की संभावना है, इसके बाद मध्य प्रदेश में रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. इसके प्रभाव से भोपाल और ग्वालियर चंबल संभाग और सागर संभाग के जिलों में कोहरा छाने के आसार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.