ETV Bharat / state

MP विधानसभा अध्यक्ष ने भी IAS अशोक शाह के बयान पर जताई नाराजगी, बोले- पहले भारत की संस्कृति समझें

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 6:56 AM IST

Updated : Nov 6, 2022, 10:07 AM IST

एमपी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी अब IAS अधिकारी अशोक शाह के बयान पर नाराजगी जताई है. दरअसल आईएएस अफसर ने कहा था कि, "58 प्रतिशत नवजात बच्चियां मा के दूध से वंचित हैं", जिसके बाद उनके इस बयान को लेकर लगातार बवाल हो रहा है. फिलहाल अब गिरीश गौतम ने उन्हें भारत की संस्कृति समझने की नसीहत दी है. (girish gautam on ias officer ashok shah) (mp vidhansabha speaker girish gautam) (senior ias officer ashok shah)(ACS Ashok Shah)(MP Additional Chief Secretary Ashok Shah)

Etv Bharat
Etv Bharat

भोपाल। सीनियर आईएएस अधिकारी अशोक शाह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, दरअसल अपर मुख्य सचिव(ACS) अशोक शाह के रविंद्र भवन में लाडली लक्ष्मी 2 योजना के तहत दिए गए बयान को लेकर बवाल अभी थमा नहीं हैं, अब विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. (girish gautam on ias officer ashok shah)(ACS Ashok Shah)

गिरीश गौतम ने अशोक शाह के बयान पर जताई नाराजगी

सीनियर IAS अफसर को याद दिलाई संस्कृति: विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का कहना है कि, "हर आदमी को मर्यादा का पालन करना चाहिए और मर्यादाओं का उल्लंघन किसी को भी नहीं करना चाहिए. खास तौर पर उसे जो उच्च पद पर बैठा हो और उनसे पूछना चाहिए कि कहीं अमेरिका या किसी पश्चिमी देश से तो लौटकर नहीं आए, भारत की संस्कृति को समझना पड़ेगा." आपको बता दें कि आईएएस अफसर ने कहा था कि, "58 प्रतिशत नवजात बच्चियां मा के दूध से वंचित हैं." (mp vidhansabha speaker girish gautam)

सरकारी अधिकारी के बयान से मचा बवाल, कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा, उमा भी संग्राम में कूदीं

विधानसभा के विशेष सत्र पर बोले अध्यक्ष: विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर गिरीश गौतम ने बताया कि, "विशेष सत्र में माननीय राष्ट्रपति जी को आमंत्रण दिया है, उन्होंने स्वीकृति दी है. बस तारीख की घोषणा होना बाकी है." इसके अलावा 2021 बैच के प्रशिक्षु आईएएस मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से मुलाकात की और विधायिका की विस्तार से जानकारी ली. 7 सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस के साथ विधानसभा अध्यक्ष ने चर्चा की और विधानसभा के कार्यों की जानकारी भी दी. दरअसल इन प्रशिक्षु आईएएस को अलग-अलग तरीके से प्रशिक्षित करने के लिए ले जाया जा रहा है और इसी क्रम में विधानसभा भी पहुंचे थे, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि, "देश में विधायिका का महत्वपूर्ण योगदान है और जो प्रशिक्षु आईएएस विधानसभा पहुंचे, उनको विधायिका की जानकारी दी है."(senior ias officer ashok shah) (MP Additional Chief Secretary Ashok Shah)

Last Updated : Nov 6, 2022, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.