ETV Bharat / state

MP मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज, दिल्ली जाएंगे CM शिवराज, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 3:42 PM IST

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. जानकारी है कि सोमवार को सीएम शिवराज पीएम मोदी से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे. जहां वे मंत्रिमंडल विस्तार सहित कई मुद्दों पर पीएम मोदी से चर्चा करेंगे. साथ ही प्रदेश में चल रही केन्द्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की जानकारी देंगे. बता दें शनिवार को सीएम ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से भी मुलाकात की है. ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी में ये विस्तार हो सकता है, क्योंकि अभी भी कैबिनेट में 4 बर्थ खाली हैं. MP Speculation of Shivraj cabinet expansion

CM Shivraj and PM Modi
सीएम शिवराज और पीएम मोदी

भोपाल। मंत्रीमंडल विस्तार की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने वाले हैं. वे सोमवार को दिल्ली रवाना होंगे. सीएम ने एक दिन पहले राज्यपाल से भी मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान प्रदेश में चल रही केन्द्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की जानकारी देंगे. साथ ही अगले माह इंदौर में होने जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन, जी-20 समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों की जानकारी भी देंगे. मुलाकात के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.

मंत्रीमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले मंत्रीमंडल विस्तार तय माना जा रहा है. इसके जरिए बीजेपी अपने कई असंतुष्ट नेताओं को मनाने की कोशिश करेगी. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों पार्टी आलाकमान से सीएम को इसको लेकर हरी झंडी मिल चुकी है. इस बीच शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की थी और सोमवार को सीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली जाकर मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान सीएम मंत्रीमंडल विस्तार और आगामी विधानसभा चुनाव में गुजरात मॉडल अपनाने पर चर्चा हो सकती है. मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा सत्र के बाद मंत्रियों और विधायकों से वन टू वन चर्चा कर उन्हें पार्टी द्वारा कराई गई सर्वे रिपोर्ट से रूबरू कराया गया है. इसमें उन्हें बता दिया गया कि क्षेत्र में उनकी स्थिति कितनी कमजोर और मजबूत है. माना जा रहा है कि सीएम यह रिपोर्ट पीएम मोदी के सामने भी रखेंगे. साथ ही मंत्रियों के परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्रीमंडल विस्तार किया जा सकता है. मंत्रीमंडल में वर्तमान में सीएम को मिलाकर कैबिनेट में 31 सदस्य हैं और 4 पद अभी भी खाली हैं.

MP में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, शिवराज ने की राज्यपाल की मुलाकात

इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा: पीएम से मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान अगले माह जनवरी में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, जी-20 समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और ग्लोबल इंवेस्टर समिट की तैयारियों की जानकारी देंगे. इस मुलाकात के दौरान कोरोना के नए संकट से निपटने की प्रदेश में की जा रही तैयारियों की भी जानकारी दी जाएगी. साथ ही सीएम प्रदेश में चल रही केन्द्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.