ETV Bharat / state

MP Satna : PM मोदी साढ़े चार लाख लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत वर्चुअली कराएंगे 'गृह प्रवेश'

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 5:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के 4.50 लाख लाभार्थियों के "गृह प्रवेश" कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लेंगे. मुख्य कार्यक्रम 22 अक्टूबर को सतना के बीटीआई मैदान में होगा. गौरतलब है कि 35 दिनों में यह तीसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश की जनता से जुड़ेंगे. पीएम मोदी ने 17 सितंबर को कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को छोड़ा और 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोक परियोजना के पहले चरण का अनावरण किया था. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में होने हैं. इसे देखते हुए पीएम के कार्यक्रम काफी अहम माने जा रहे हैं. (PM Modi attend grih pravesh) (PMAY beneficiaries MP) (Grih pravesh programme on Oct 22) (Cm shivraj review)

Grih pravesh programme on Oct 22
पीएम आवास योजना के तहत वर्चुअली कराएंगे गृह प्रवेश

भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में 4.50 लाख लाभार्थियों को दिवाली के अवसर पर घर मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली तरीके से लोगों को 'गृह प्रवेश' कराएंगे. मुख्यमंत्री ने सोमवार को मंत्रालय में आयोजित बैठक में आगामी कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी मांगी है. लाभार्थियों में सतना जिले के निवासी, जनपद और ग्राम पंचायत शामिल हैं. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी शामिल होंगे. सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में पहले पीएमएवाई के तहत हर महीने 20,000-25,000 घरों का निर्माण किया जाता था, लेकिन यह संख्या एक लाख प्रति माह हो गई है.

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सौगात, मोदी बोले- हर गरीब को घर देना लक्ष्य

लाभार्थियों के साथ चर्चा कर सकते हैं पीएम : बता दें कि पांच दिवसीय प्रकाश उत्सव धनतेरस से शुरू होता है, जो 22 अक्टूबर को पड़ता है. सीएम शिवराज ने पीएमएवाई लाभार्थियों से रंगोली और दीपक जलाने की अपील की. ​​उन्होंने कहा कि जिला, जनपद और ग्राम स्तर पर हर जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए. पीएम मोदी "गृह प्रवेश" कार्यक्रम के दौरान कुछ लाभार्थियों के साथ चर्चा कर सकते हैं. कार्यक्रम में अधिक से अधिक ग्रामीणों को शामिल करने का प्रयास किया जाना चाहिए. कार्यक्रम के प्रसारण को देखने के लिए गांवों के लोगों को आमंत्रित किया जाना चाहिए. उन्हें समारोह के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए. (PM Modi attend grih pravesh) (PMAY beneficiaries MP)

(Grih pravesh programme on Oct 22) (Cm shivraj review)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.