ETV Bharat / state

MP News Today 28 December: आज मोहन भागवत का उज्जैन दौरा, नए साल के लिए ये गाइडलाइन जारी

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 6:59 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 7:31 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी. (MP News Today 28 December)

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़ें आज का विचार (MP News Today)
"भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है"

Aaj Ka Panchang 28 December: आज क्या कहते है आपके सितारें? जानिए दिन और रात की चौघड़िया

Horoscope For 28 December: कर्क राशि के जातकों के लिए गोल्डन है शुभ रंग, जानें क्या कहता है आपका भाग्य

वो खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...
प्रज्ञा ठाकुर के हथियार वाले बयान को उषा ठाकुर का समर्थन, बोलीं-आत्मरक्षा के लिए हथियार रखना गलत नहीं
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान लोगों को अपने घरों में हथियार रखने और सब्जी वाले चाकू की धार तेज रखना चाहिए से मचा बवाल अभी खत्म नहीं हुआ है. प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भी सांसद के बयान का समर्थन कर दिया है. उन्होंने कहा है कि आत्मरक्षा में हथियार रखना गलत नहीं.

Congress accuses Govind Rajput कांग्रेस के जाल में फंसे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जमीन मामले में कांग्रेस पहुंची आयकर विभाग
MP के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एक नए विवाद में फंस गए हैं. उन पर 50 एकड़ जमीन अपनी सास के नाम पर खरीदकर उसे उपहार में वापस लेने का आरोप लगा है.(Congress accuses Govind Singh Rajput) कांग्रेस ने आयकर विभाग को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है.

Pravasi Bharatiya Sammelan की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा, इंदौर में ग्लोबल गार्डन बनाने की कही बात
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे(pravasi bharatiya sammelan in Indore). इस दौरान सीएम ने समीक्षा बैठक ली, जिसमें सीएम शिवराज ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से जुड़ी जानकारियां लेते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.

ग्वालियर 1000 बिस्तर के नए अस्पताल के नामकरण का विवाद, कांग्रेस और सिंधिया गुट के बीच तेज हुई राजनीति
ग्वालियर अंचल का सबसे बड़ा एक हजार बिस्तर का अस्पताल बनकर तैयार हो गया, लेकिन अब इसके नामकरण को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू है. बीजेपी अस्पताल का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से रखना चाहती है तो कांग्रेस भीमराव अंबेडकर और सिंधिया गुट अस्पताल को माधवराव सिंधिया का नाम देना चाहता है.

2022 के बयान वीर! जिनके बयानों ने बढ़ाया फियर, सियासत का बदला गियर, Who is एमपी का बयान वीर ऑफ द ईयर
कौन है 2022 का सियासी स्टंट बाज नेता.? (mp leader political stunt) सीएम शिवराज समेत वो कौन से नेता हैं जो अपने एक्शन रिएक्शन के बूते सुर्खियां बटोरते रहे हैं. (bayan veer of the year in MP) कौन कहलाए 2022 के बयानवीर ऑफ द ईयर.? किस नेता के बिगड़े बोल से सालभर गर्माई रही सियासत. (Shivraj government action) देखिए खास रिपोर्ट...

देश-विदेश की खबरें...
सरकार डाल रही रोड़ा, महबूबा समेत सभी धर्मनिरपेक्ष दल भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे : कांग्रेस
कांग्रेस ने कोविड गाइडलाइन को लेकर सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केवल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए कोविड का हवाला दे रही है लेकिन अपने कार्यक्रम चला रही है. कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि महबूबा मुफ्ती समेत सभी धर्मनिरपेक्ष दल यात्रा में शामिल होंगे.

तमिलनाडु सुरक्षित हाथों में नहीं, सत्ता बदलना बेहतर : नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर निशाना साधा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'वे लूट लेंगे, जितना हो सके निकाल लेंगे. वे यहां आपकी सेवा करने के लिए नहीं हैं. लेकिन हम यहां आपकी सेवा करने के लिए हैं.'

महाराष्ट्र विधानसभा में कर्नाटक सीमा विवाद पर प्रस्ताव पास
महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच लंबे समय से सीमा विवाद चला आ रहा है. इसे लेकर पहले ही कर्नाटक विधानसभा में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विधानसभा में प्रस्ताव लाने के बाद यहां भी पारित कर दिया गया है.

new year celebration 2023 नए साल के जश्न पर कोरोना का खतरा, जान लें जरूरी गाइडलाइंस PHOTOS
चीन में फिर से मचे कोरोना के कहर को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट हो गई है. राज्यों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. केंद्र के साथ राज्यों ने भी नई एडवाजरी जारी कर दी है. सरकारों द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कई प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. नए साल के जश्न के दौरान ये सख्ती और बढ़ाई जा सकती है.आम लोगों को भी एडवाइजरी का पालन करने का निर्देश दिया है. इन तस्वीरों के माध्यम से देखें किस राज्य में क्या है कोरोना गाइडलाइन के क्या नए नियम हैं.

Suspense Over Death : पुतिन के 'आलोचक' सांसद की ओडिशा में मौत, दोस्त का भी मिला शव
ओडिशा के रायगड़ा में दो रूसी नागरिकों की मौत हो गई है. उनमें से एक वहां के सांसद थे. दूसरा व्यक्ति उनका दोस्त था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही व्यक्ति कथित तौर पर रूसी राष्ट्रपति व्दीमिर पुतिन के आलोचक थे. क्राइम ब्रांच जांच में जुट गई है. रूसी दूतावास ने कहा कि ओडिशा पुलिस को दो दिनों के भीतर राज्य के एक ही होटल में उसके दो नागरिकों की मौत के मामले में अभी तक कोई आपराधिक कड़ी नहीं मिली है.

Last Updated :Dec 28, 2022, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.