ETV Bharat / state

MP News Today 21 December: विधानसभा में आज आएगा अविश्वास प्रस्ताव, मांडविया करेंगे कोविड स्थिति की समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 6:52 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी. (MP News Today 21 December)

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
"क्षमा से बढ़कर कुछ नहीं, क्षमा करने वाला ही महान होता है "

Horoscope For 21 December: काला कपड़ा दान करने से इस राशि के जातकों को होगा फायदा, जानें क्या कहती है आपकी राशि

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गई
बुधवार को सरकार के खिलाफ सदन में आएगा अविश्वास प्रस्ताव, अनुपूरक बजट हुआ पास
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन था. लंच के बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 16,306 करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट का प्रस्ताव पेश किया.

MP Mission 2023 क्या बीजेपी के गले की हड्डी बने सिंधिया समर्थक, पार्टी की बढ़ा रहे चुनावी चिंता
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए सिंधिया समर्थक कई मंत्री अब अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. कोई मंत्री सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़े हैं तो कोई बयान को लेकर चर्चा में है. इस तरह से कहना गलत नहीं होगा कि सिंधिया समर्थक कहीं ना कहीं बीजेपी के गले की हड्डी बनते नजर आ रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में अब पार्टी टिकट का बंटवारा कैसे करेगी यह देखने लायक होगा.

Shivraj Cabinet Decisions MP में निकाली जाएगी विकास यात्राएं, किसानों को बड़ी राहत, कई प्रस्तावों को मिली हरी झंडी
मध्य प्रदेश में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी. विधानसभा सत्र होने के चलते कैबिनेट की बैठक शाम को रखी गई.

स्कूल में छात्रों के माथे से हटाया टीका, रक्षा सूत्र भी निकलवाया, घटना के बाद मचा बवाल
आमला ब्लॉक के सेंट थॉमस मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल में उस समय बवाल मच गया (betul st thomas school controversy), जब हिन्दू विद्यार्थियों के माथे से टीका हटाया गया और हाथ में बंधा रक्षा सूत्र उतारा गया. परिजनों ने विरोध किया तो स्कूल प्रबंधन ने माफी मांगी और अपनी गलती को स्वीकार किया है. जानकारी के मुताबिक आमला के सेट थॉमस मिशन स्कूल में मंगलवार को कई विद्यार्थी माथे पर टीका और हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर गए थे. स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को माथे पर लगा टीका मिटाया और हाथ में बंधा रक्षा सूत्र भी हटाने कहा.

कोर्ट ने एक साथ 39 आरोपियों को सुनाई 7 साल की सजा, फूट-फूट कर रोए आरोपी, जानें क्या है मामला
खंडवा में कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव कर हत्या के प्रयास के मामले में आठ साल बाद फैसला आया है. जहां कोर्ट ने दो आरोपियों को बरी किया है, जबकि 38 आरोपियों को सात साल की सजा सुनाई गई. वहीं जब कोर्ट ने फैसला सुनाया तो एक आरोपी इस दौरान फूट फूट कर रोने लगा.

देश-विदेश की बड़ी खबरें
मांडविया आज कोविड की स्थिति की समीक्षा करेंगे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे. हाल के दिनों में जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन, अमेरिका जैसे देशों में कोरोना के मामलों में बढोतरी हुई है.

पीएम पर दिए गए बयान से संसद में हंगामा, खड़गे बोले- नहीं मांगूंगा माफी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मंगलवार को राज्यसभा में खूब हंगामा हुआ. भाजपा सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि खड़गे अपने बयान के लिए माफी मांगें, वहीं खड़गे ने कहा कि हमने जो भी कुछ कहा है, वह सदन के बाहर कहा है, इसलिए माफी नहीं मांगूंगा. दरअसल, खड़गे ने राजस्थान के अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने पीएम मोदी के लिए कुछ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. उन्होंने भाजपा पर भी बयान दिए थे.

तालिबान का असली चेहरा आया सामने : विश्वविद्यालय में अफगान महिलाओं की शिक्षा पर लगाई रोक
उच्च शिक्षा मंत्री नेदा मोहम्मद नदीम द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि आप सभी को अगली सूचना तक महिलाओं की शिक्षा निलंबित करने के उल्लिखित आदेश को लागू करने के लिए सूचित किया जाता है. पत्र को ट्वीट करने वाले मंत्रालय के प्रवक्ता जियाउल्ला हाशिमी ने एजेंस फ्रांस-प्रेस को एक टेक्स्ट संदेश में आदेश की पुष्टि की.

पाकिस्तान ने काउंटर टेररिज्म सेंटर को मुक्त कराया, 33 आतंकी मारे गए
पाकिस्तान के एक काउंटर टेररिज्स सेंटर पर कब्जा जमाए सभी टीटीपी आतंकियों को मार गिराया गया है. पाकिस्तानी मीडिया ने यह दावा किया है. इससे पहले पाकिस्तान की सेना ने दो दिनों तक उनसे बातचीत की, लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली, तब यह सैन्य कार्रवाई की गई. मीडिया के अनुसार 33 आतंकी मारे गए हैं. गोलीबारी में पाकिस्तान के दो कमांडो भी मारे गए.

सबके चहेते WhatsApp ने 2022 में दिए अनोखे और उपयोगी फीचर-अपडेट
Facebook Instagram Twitter हमारी रोजमर्रा जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन उपलब्ध सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शायद Whatsapp सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सोशल मीडिया माध्यम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.