ETV Bharat / state

नए साल में शिवराज सरकार खरीदेगी 80 करोड़ का आधुनिक विमान, 7 महीने में किराए के प्लेन में खर्च हुए 13 करोड़

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 2:55 PM IST

शिवराज सरकार नए साल में नया प्लेन खरीदने की तैयारी में है. सरकार 80 करोड़ का अत्याधुनिक जेट प्लेन खरीदने जा रही है.

mp latest news
शिवराज सरकार खरीदेगी 80 करोड़ का आधुनिक विमान

भोपाल। 7 महीने से ज्यादा किराए के प्लेन में चलने के बाद अब शिवराज सरकार 80 करोड़ में नया जेट प्लेन (Shivraj government will buy modern aircraft worth 80 crores) खरीदने जा रही है. इसके लिए फरवरी में आने वाले बजट सत्र में राशि का प्रावधान किया जाएगा.

MP में कोरोना के लेकर लग सकती हैं पाबंदियां, आज क्राइसिस कमेटियों को संबोधित करेंगे सीएम शिवराज

अप्रैल के महीने में आ जाएगा प्लेन

गौरतलब है कि शिवराज सरकार 7 महीने में किराए के प्लेन पर 13 करोड़ खर्च कर चुकी है. दरअसल, राज्य सरकार द्वारा खरीदा गया d 250 प्लेन 7 मई 2021 को ग्वालियर रनवे पर क्रैश हो गया था, तभी से किराए पर प्लेन लिया जा रहा है. अब नए साल में नया जेट प्लेन लिया जा रहा है, जिसे अप्रैल तक आने की उम्मीद है. किराए के हवाई जहाज में सर्विसिंग पर एक करोड़ खर्च आता है, जबकि खुद के प्लेन पर 50 लाख रुपए सर्विसिंग में खर्च आता है.

जेट प्लेन के लिए फिलहाल 5 हवाईपट्टियों उपयुक्त

नए जेट प्लेन के लिए फिलहाल सिर्फ पांच हवाई पट्टियां भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो ही उपयुक्त हैं. टर्बो जेट की गति 800 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. बाकी जिलों की 27 हवाई पट्टियों पर इस तरह के प्लेन नहीं उतर सकते. टर्बो जेट के उतरने के लिए 6 हजार फीट की हवाई पट्टी होना जरूरी है,इसके लिए इन हवाई पट्टियों के रन-वे बढ़ाए जा रहे हैं.

एमपी सरकार के पास एकमात्र हेलीकॉप्टर
सरकार के पास इकलौता हेलीकॉप्टर 155 बी-1 है. अक्टूबर 2011 में इसे 59 करोड़ में खरीदा गया था. इसमें 6 सवारी और दो पायलट सीटें हैं. इस हेलीकॉप्टर की 3 हज़ार घंटे की उड़ान पूरी हो चुकी है. अब इसकी सर्विसिंग होना है, जिस पर 1 करोड़ का खर्च अनुमानित है. विमानन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य सरकार का खुद का जहाज होने पर उसका हर महीने का खर्च 50 लाख होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.