ETV Bharat / state

MP Top Ten 9 AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 9 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 9:14 AM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

Etv Bharat
Etv Bharat

Bharat Jodo Yatra: MP में यात्रा का 6वां दिन, बड़ा गणपति चौराहे से सांवेर तक कूच करेंगे राहुल गांधी
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में आज 6वां दिन है. यात्रा बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हो रही है और सांवेर में रात्रि विश्राम होगा. 10 बजे तक यात्रा बरौली गांव वैष्णव यूनीवर्सिटी के पीछे सांवेर रोड पर पहुंचेगी, जहां पर ब्रेक लिया जायेगा.

उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती में राजा के रूप में हुआ श्रृंगार, करें दर्शन
सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान ने मस्तक पर कुंदन जड़ा त्रिमुण्ड और आभूषण धारण किया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया.

MP Weather Today जानिए आज के मौसम के हाल, इन जिलों में लुढ़केगा पारा, यहां बढ़ेगी ठंड
MP Weather Today: नवंबर का महीना खत्म होने के साथ ही अब प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज का मौसम शुष्क बना रहेगा, इसके बाद आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव होने के साथ ही ठंड भी बढ़ जाएगी.

Vivah Panchami 2022: इस कारण विवाह पंचमी के दिन लोग नहीं करते बेटियों की शादी, जानिए वजह..
मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी (Vivah Panchami 2022) मनाई जाती है. विवाह पंचमी को श्रीराम विवाहोत्सव (ram janki vivah) कहा जाता है, आज के दिन ही माता सीता का विवाह भगवान श्रीराम से हुआ था, बावजूद इसके आज के दिन लोग विवाह नहीं करते हैं. जानिए क्यों-

Kuno Cheetah बड़े बाड़े से बाहर हुआ खूंखार तेंदुआ, अब मोदी के चीतों को कोई खतरा नहीं
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के वन अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर आई है. पिछले करीब 3 माह से वन विभाग के लिए सिरदर्द बना तेंदुआ अंततः रात में बड़े बाड़े से बाहर निकलते वक्त कैमरे में कैद हो गया. अधिकारियों को अब भरोसा हो गया है कि चीतों के बड़े बाड़े में कोई भी तेंदुआ नहीं है. चीतों के नामीबिया से आने के पहले बड़े बाड़े में 5 तेंदुए घुसे हुए थे. जिनमें से 4 तो चीतों के छोड़े जाने के पहले ही बड़े बाड़े से बाहर निकल गए थे. जबकि यह अकेला मादा चीता लंबे से समय से वन विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ था. तेंदुए के बाहर हाे जाने से अब मोदी के चीतों को कोई खतरा नहीं रहा.

Bhopal Mandi Rate 28 November: 2 हजार रुपये प्रति क्लिंटल हुए प्याज के दाम, दालों की कीमत उड़ाएगी होश
जानिए भोपाल की करोंद मंडी में शनिवार को क्या है अनाज का भाव और सब्जियों के थोक मंडी रेट.

ऐसा क्या हुआ कि ग्रामीणों के साथ झूमने लगे बैतूल सांसद डीडी उइके, देखें VIDEO
बैतूल के जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के कान्हावाडी गांव में ग्रामीणों के साथ बैतूल सांसद डीडी उइके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल कान्हावाड़ी गांव में गौरव यात्रा पहुंची थी, इस दौरान बैतूल सांसद डीडी उइके ने ग्रामीणों को पेसा एक्ट के बारे में जानकारी दी. इसके बाद सांसद ने ग्रामीणों के साथ आदिवासी गीतों पर डांस किया, फिलहाल सोशल मीड़िया पर सासंद का ग्रामीणों संग नाचने का अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.

Today Gold Silver Rates In MP: सोना-चांदी के नए भाव जारी, जानिए सोमवार के ताजा रेट
एमपी में आज रविवार को सोने-चांदी के दाम स्थिर हैं, आज जहां चांदी की कीमत 67,500 रुपये प्रति किलोग्राम है, वहीं 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 51,850 रुपये है.

Monday Jyotish Guru Rashifal: जानिए आज का राशिफल, अगर चाहते हैं भाग्योदय, तो करें ये काम
आज के राशिफल में जिन तीन राशि की बात करने जा रहे हैं उनके लिए समय उत्तम रहेगा, साथ ही जानेंगे कि क्या कुछ उपाय करें जिससे उनका भाग्योदय होगा, धन लाभ के योग बनेंगे और हर बिगड़े काम बनेंगे, जानिए ज्योतिषाचार्य से...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.