ETV Bharat / state

MP Top Ten 9 AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 9:02 AM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 9 AM
मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें

IAS Officers Transfer List: चुनाव से पहले MP सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, इंदौर से लेकर जबलपुर तक 14 कलेक्टर इधर-उधर
मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी (Administrative surgery) करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 14 अधिकारियों का तबादला कर उनकी नवीन पदस्थापना की है. इस संबंध में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने आदेश जारी किया है.

Guru Nanak Jayanti 2022: यहां आज भी मौजूद है सातवें गुरु द्वारा लिखित गुरु ग्रंथ, स्वर्ण स्याही का हुआ था उपयोग
हुशंगशाह बादशाह के समय पर गुरु नानक देव नर्मदापुरम पहुंचे थे. (Guru Nanak Jayanti 2022) यहां प्रचार के दौरान वह मध्यप्रदेश में भोपाल,जबलपुर होते समय नर्मदापुरम में भी रुके थे. तभी नर्मदापुरम का बादशाह हुशंगशाह को किसी बात की शंका को लेकर वह गुरु नानक साहब से निराकरण के लिए उनसे मिलने पहुंचे थे. दूसरी ओर देखा जाए तो श्री गुरु ग्रंथ साहिब का भी एक नर्मदापुरम में इतिहास मिलता है. यहां पुरातन स्वरूप प्राचीन ग्रंथ आज भी रखा हुआ है. संवत 1718 में सातवें गुरु हर राय साहिब हुआ करते थे. उनके समय का यहां गुरु ग्रंथ आज भी रखा हुआ है. यह पंजाब के किरतपुर में लिखा गया था.

Baba Mahakal Bhasm Arti: बाबा महाकाल का भस्म आरती में आज चंद्र के रूप में किया श्रृंगार, करें LIVE दर्शन
मंगलवार को उज्जैन में भगवान महाकाल की भस्मारती (Baba Mahakal Bhasm Arti) में भांग, अबीर और चन्दन से श्रृंगार कर बाबा महाकाल को चंद्र के रूप में तैयार किया गया. बाबा के मस्तक पर चंद्र बनाया गया, मोगरे के फूल धारण कराए गए. श्रृंगार इतना अद्भुत था कि श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर आनंदित हो गए. इसके साथ ही गुलाब के फूलों की माला, कुंदन जड़े आभूषण व कुंडल धारण कराए गए. जिसके बाद बाबा महाकाल ने भक्तों को दर्शन दिए.

Guna Military Land: मिलिट्री के लिए आवंटित भूमि पर मस्जिद का निर्माण, हिंदूवादी संगठनों ने जताई नाराजगी, सरकार से की कार्रवाई की मांग
गुना में मिलिट्री की भूमि पर अतिक्रमण (encroachment on military land Guna) और फिर टूर्नामेंट आयोजन के बाद विवाद शुरू हो गया है. विवाद के चलते कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. कलेक्टर ने धारा 144 के तहत जिले भर में रैली धरना प्रदर्शन जुलूस पर रोक लगा दी है.

Datia Road Accident: रतनगढ़ माता मंदिर से जवारे चढ़ा लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, ट्रैक्टर ट्राली नदी से गिरी, 3 लोगों की मौत
दतिया के सेवढ़ा थाना इलाके में धनकुआ के पास भीषण हादसा हुआ है. (Datia Road Accident) यहां ढेरों लोगों से भरी ट्रैक्‍टर ट्रॉली नदी में पलट गई जिससे मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हैं. रात के अंधेरे के चलते राहत के काम में बाधा आ रही है. (datia bhind road accident) इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दतिया जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. सभी मृतक भिंड जिले के हैं. हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि रात में अंधेरे के कारण रेस्क्यू के काम में परेशानी आ रही है.

Tuesday Jyotish Guru Rashifal: शानदार है आज का राशिफल, किसी को रुका हुआ धन मिलेगा, तो किसी की पुरानी उलझने होंगी खत्म
ज्योतिष गुरु सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 8 नवंबर से 10 नवंबर के बीच में कर्क, सिंह और धनु राशि के जातकों का समय (Tuesday Jyotish Guru Rashifal) बहुत ही उत्तम रहने वाला है.

Aaj Ka Panchang 8 November: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र
Aaj Ka Panchang 8 November: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

Chandra Grahan 2022 आज लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें क्या होगा असर
8 नवंबर को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण (chandra grahan 2022) लग रहा है. ऐसे में सूर्य ग्रहण के कुछ दिन बाद लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत समेत एशिया, यूरोप और दूसरे देशों में इसका प्रभाव देखने मिलेगा. इससे पहले दीवाली के दूसरे दिन 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगा था. जानिए चंद्र ग्रहण का क्या होगा असर

MP Fuel Price Today 08 November: एमपी में पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत, चेक करें अपने शहर का रेट
मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव देखा जा रहा है. आज मंगलवार को क्या हैं एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम यहां पढ़िए अपने शहर का रेट. (MP Fuel Price Today).

Today Gold Silver rates in MP: सोने-चांदी के ताजा रेट जारी, जानिए कितना हुआ दाम

एमपी में आज मंगलवार को सोने-चांदी के दाम में हल्की सी बढ़त हुई है, आज जहां चांदी की कीमत 63,300 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 50,330 रुपये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.