ETV Bharat / state

MP Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना को लेकर CM का नया ऐलान, अब 21 साल की विवाहित महिलाओं को भी मिलेंगे 1 हजार

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:31 PM IST

मध्यप्रदेश शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना को लेकर नया ऐलान किया है. इस योजना में सीएम नई महिलाओं के लिए नई सौगात लेकर आए हैं. इस योजना में सीएम कुछ फेरबदल किए हैं.

MP Ladli Behna Yojana
सीएम शिवराज

सीएम का नया ऐलान

भोपाल। सीएम शिवराज का मास्टर स्ट्रोक कही जाने वाली लाडली बहना योजना में फिर से बदलाव किया गया है. चुनावी साल में महिलाओं को लुभाने के लिए अब 21 साल की विवाहित लड़कियों को भी एक हजार रुपए महीने दिए जायेंगे. सीएम शिवराज ने संगठन के नेताओं के साथ महिला कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ये एलान किया है. उन्होंने कहा कि अभी तक 23 साल की विवाहित महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता था, लेकिन अब फैसला लिया गया है कि 21 साल की विवाहित महिलाओं को भी ये राशि दी जाएगी.

23 से 60 साल की महिलाएं को मिल रहा था लाभ: सीएम ने कहा है कि ये फैसला इसलिए लिया गया है कि देखने में आया है की 21 साल में लड़कियों का विवाह हो जाता है. ऐसे में उनको भी इस राशि का लाभ मिलना चाहिए. सीएम ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह राशि इतनी ज्यादा नहीं है, लेकिन इस राशि से उनकी छोटी-मोटी जरूरतें पूरी हो जाएंगी. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हाल ही में शुरू की गई लाडली बहना योजना में 23 से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. इन्हें प्रदेश सरकार द्वारा एक हजार रुपये प्रतिमाह की राशि मिलेगी. इसके लिए उनके आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक होना चाहिए. वहीं समग्र आइडी भी अपडेट होना चाहिए. इसके लिए 25 मार्च से शिविर लगाए गए.

यहां पढ़ें...

1 करोड़ 25 लाख खोले गए खाते: इस योजना के तहत 23 से लेकर 60 साल तक की उम्र की 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते खोले गए हैं. जिनमें प्रति माह एक हजार रुपए की राशि डाली जाएगी. हालांकि शिवराज सरकार इस योजना को मार्च में शुरू करने वाली थी, लेकिन अमल होने में तीन महीने लग गए. महिला बाल विकास और बीजेपी संगठन ने प्रदेश के शहरी और ग्रामीण महिलाओं को इस योजना के बारे में बताया. उनके बैंक खाते खोलने और योजना के लिए उनके पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.