ETV Bharat / state

MP Elections 2023: शिवराज सिंह का विपक्ष पर बड़ा हमला, बोले- कांग्रेस के दलदल में फंसा 'इंडिया' गठबंधन

author img

By PTI

Published : Nov 6, 2023, 9:50 PM IST

Shivraj Singh
शिवराज सिंह

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है और मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. इससे पहले प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. राज्य के मुखिया शिवराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी दलदल में तब्दील हो गई है और 'इंडिया' गठबंधन इसमें फंस गया है.

भोपाल (PTI)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस दलदल में बदल गई है और विपक्षी दलों का गठबंधन 'इंडिया' इसमें फंस गया है. चौहान ने इस बारे में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से 'स्पष्टीकरण' की मांग की. चौहान की यह टिप्पणी मध्य प्रदेश में असफल चुनावी गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बीच विवाद की पृष्ठभूमि में आई है.

'दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती जैसी है': एक दिन पहले अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने पिछले दिनों जाति जनगणना और मंडल आयोग की रिपोर्ट को लागू करने से रोक दिया था. चौहान ने सिंगरौली में संवाददाताओं से कहा, "मैं प्रियंका जी से पूछना चाहता हूं कि सपा और आम आदमी पार्टी (आप) जो विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा हैं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. क्या यह दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती जैसी है."

कांग्रेस दलदल में बदल गई है और 'इंडिया' गठबंधन इसमें फंस गया: शिवराज सिंह ने कहा, विपक्षी गठबंधन के सहयोगी केवल कांग्रेस को कोस रहे हैं और कह रहे हैं कि यह विश्वसनीय पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलदल में बदल गई है और 'इंडिया' गठबंधन इसमें फंस गया है. चौहान ने कहा कि "यादव ने कांग्रेस को एक "चालू पार्टी" करार दिया था जो लोगों को "धोखा" देती है और कहा कि सपा ने उस पर भरोसा करके गलती की है."

किसी को भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं : शिवराज सिंह ने सवाल किया, "जब (विपक्षी गुट में) किसी को भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं है तो मध्य प्रदेश के लोग उस पार्टी पर कैसे विश्वास कर सकते हैं ?" उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से उनकी उम्र 'स्पष्ट' करने को भी कहा. अखिलेश यादव ने रविवार को टिप्पणी की थी कि "80 साल का व्यक्ति किसी को कैसे पहचानेगा. उन्होंने (कमलनाथ ने) एक कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा था कि वह 72 साल के हैं."

ये भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और और वह स्वयं किसानों को 'सम्मान निधि' दे रहे हैं और उनकी जमीन की सिंचाई की व्यवस्था की है. किसानों को (फसल) ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है." उन्होंने कहा कि जब आपकी पार्टी (कांग्रेस) के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में थी तो उसने किसानों के लिए क्या किया.चौहान ने आरोप लगाया कि प्रियंका ने "झूठा बयान" दिया है कि भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश में "केवल 21" नौकरियां प्रदान की हैं. उन्होंने कहा कि यह "झूठ की दुकान" खोलने के समान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.