ETV Bharat / state

MP Corona Update: पिछले 24 घंटे में 11253 नए कोरोना मरीज मिले, बढ़ने लगा मौत का आंकड़ा

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 10:20 PM IST

MP Corona Update
एमपी कोरोना अपडेट

पिछले 24 घंटे में 83365 लोगों की जांच हुई. इनमें 11253 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं. वर्तमान में 67136 मरीज संक्रमित हैं. वहीं प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 13.4 % पर पहुंच गई है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को 11253 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 894159 हो गई है. कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की आज मौत हो गई. वहीं मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 10570 पर पहुंच गया है. आज 5497 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 816453 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 67136 मरीज एक्टिव हैं.

  • COVID19 :

    नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण

    ➡️ मीडिया बुलेटिन 23 जनवरी 2022

    🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/RB2aImCw04

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी में वैक्सीनेशन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार लगातार वैक्सीनेशन भी करवा रही है. प्रदेश में आज 20749 लोगों को वैक्सीन लगी. वहीं प्रदेश में अब तक 108629916 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में 83365 लोगों की जांच हुई. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 13.4 % पर पहुंच गई है.

भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में 1910 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in bhopal) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 142869 हो गई है. आज दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. राजधानी में कुल 1010 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 1174 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 130136 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 11723 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में 3372 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in indore) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 183551 हो गई है. इंदौर में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक जिले में 1405 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 527 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 158963 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 23183कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में 488 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in gwalior) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 61514 हो गई है. ग्वालियर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. आज कुल 735 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं कुल 725 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 56827 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3952 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

जानलेवा तीसरी लहर, आंकड़े दे रहे गवाहीः 24 घंटे में 8 लोगों की गई जान, मरनेवालों में 5 दिन की बच्ची भी शामिल

जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में 870 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in jabalpur)मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 57930 हो गई है. आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. अब तक कुल 775 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 489 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 52752 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4403 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.