ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: बीजेपी की टास्क फोर्स के बाद कांग्रेस ने बनाई परामर्श समिति

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 8:23 PM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी एक समिति का गठन किया है, जिसमें पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधो को अध्यक्ष बनाया गया है. ये समिति कोरोना से प्रभावित लोगों को चिकित्सीय सहायता देगी.

Former CM Kamal Nath
पूर्व सीएम कमलनाथ

भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले दिनों सत्ताधारी दल बीजेपी ने संगठन स्तर पर एक टास्क फोर्स का गठन किया था. अब मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी एक समिति का गठन किया है, जिसमें पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ को अध्यक्ष बनाया गया है.

Consultative Committee
पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ को अध्यक्ष बनाया गया

इसके अलावा कई चिकित्सक और जानकार लोगों को इसमें स्थान दिया गया है. यह समिति प्रदेशवासियों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने का काम करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर ये समिति गठित की गई है.

यह समिति के गठन की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कार्यालय प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया है कि कमलनाथ की भावनानुसार कांग्रेस की यह प्रदेश स्तरीय ‘परामर्श समिति’ प्रदेश में कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुए अथवा उसके लक्षण तथा अन्य चिकित्सीय कार्यों में नागरिकों की सहायता के लिए गठित की गई है, जो प्रदेश भर में ऐसे सभी मरीजों एवं नागरिकों के लिए सरकार से उचित इलाज मुहैया कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगी.

ये बने समिति के सदस्य

समिति में डॉ. भरत छपरवाल, पूर्व कुलपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

डॉ. अशोक मसकोले विधायक मंडला

डॉ. हीरालाल अलावा कांग्रेस विधायक

डॉ. सुदीप पाठक भोपाल

डॉ. संजय अहिरकर पूर्व अध्यक्ष जूनियर डॉक्टर एसो. इंदौर

डॉ.. संजीव चांदोरकर, नरसिंहपुर

डॉ. मनीष माथुर, खंडवा

डॉ. गोविंद मुजाल्दा, खरगोन

डॉ.. एच.एस. राठौर, जावरा

डॉ. संजय पटेल, जबलपुर

डॉ. साकेत सर्राफ शहडोल

डॉ. अरविंद दुबे को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.