ETV Bharat / state

महाराज से चुनाव में दो-दो हाथ को तैयार दिग्विजय, पार्टी का आदेश सर आंखों पर

author img

By

Published : May 16, 2023, 6:39 PM IST

मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे ही नेताओं का चुनावी दौरा भी तेज होता जा रहा है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इन दिनों कांग्रेस की हारी हुई सीटों को मजबूत करने निकले हैं. इस दौरान सिवनी में मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

Scindia and Digvijay Singh
सिंधिया और दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह का बड़ा ऐलान

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की जड़े मजबूत करने में जुटे दिग्विजय सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी जहां से चुनाव लड़ने कहेगी हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मैं अभी राज्यसभा सदस्य हूं, इसलिए चुनाव लड़ने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन पार्टी का सिपाही हूं, पार्टी जो आदेश करेगी, वो करूंगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार भोपाल से चुनाव लड़ने कहा गया था तो मैंने चुनाव लड़ा था. सिवनी पहुंचे दिग्विजय सिंह से पत्रकारों ने सवाल किया था कि क्या वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

रोजगार मेले को लेकर दिग्विजय का सवाल: दिग्विजय सिंह ने देश भर में 45 जगह लगाए गए रोजगार मेले को लेकर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जहां साढ़े 9 लाख पद खाली हैं. वहां 45 हजार पद भरने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोई नई जॉब तो निकाली नहीं गई है. इसी प्रकार से एमपी सरकार में भी अनुसूचित जाति जनजाति का जो बैकलॉग है, वो नहीं भरा गया. ऐसे ही केंद्र सरकार का भी बैकलॉग नहीं भरा गया.

शिव राज में एमपी के बाहर वालो को नौकरी: दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौर में तय किया गया था कि शासकीय नौकरी उसी को दी जाएगी जो एमपी का निवासी है, लेकिन बीजेपी ने निर्णय अब वापस ले लिया. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले शहडोल में 509 नियुक्तियां हुई. जिसमें से 294 नौकरियों में मध्यप्रदेश के बाहर रहने वाले थे. 509 में से शहडोल जिले के तो केवल 54 लोग थे. जबकि म.प्र. में पंचायती राज के अंतर्गत हर जिले में हर विकास खंड में लोकल लोगों को नौकरियां दी गई.

दिग्विजय सिंह का सिंधिया पर तंज, बोले- महाराजा बिक गए, आदिवासी नहीं बिके

चुनावी दौरे पर जबलपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह, बोले- सरकार नहीं व्यापार चला रहे शिवराज सिंह

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- मैं हिंदुत्व को नहीं मानता धर्म

पार्टी की मजबूती में जुटे हैं दिग्विजय: दिग्विजय सिंह इन दिनों कांग्रेस की कमजोर 66 विधानसभा सीटों पर पार्टी की स्थिति मजबूत करने निकले हुए हैं. यहां बूथ तक के कार्यकर्ता को दिग्विजय सिंह चुनाव के लिए तैयार कर रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी दिग्विजय सिंह ने संगत में पंगत के जरिए पार्टी को मजबूत किया था. राज्यसभा सांसद दिग्विजय एक दिन में कई सभाएं और कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.