ETV Bharat / state

MP BJP Politics 2023: लोधी वोट बैंक को साधने की कवायद, मध्य प्रदेश में बनेगा लोधी समाज के लिए अवंतीबाई कल्याण बोर्ड

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 10:32 AM IST

Updated : Aug 28, 2023, 10:37 AM IST

BJP Election Plan 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नाराज उमा भारती को मनाने के साथ-साथ लोधी समाज के वोट बैंक को साधने के लिए बड़ी कसरत कर रही है. राज्य के लोधी समाज की रानी अवंतीबाई के नाम पर लोधी कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा की गई है. इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार में उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को राज्यमंत्री बनाया गया. बता दें कि मध्य प्रदेश में करीब 9 प्रतिशत वोट बैंक लोधियों का है, जो प्रदेश की 65 सीटों को प्रभावित करता है.

MP BJP Politics 2023
एमपी भाजपा की सियासत 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले तमाम वर्गों को राजनीतिक दल साधने में लगे हुए हैं. राज्य के लोधी समाज की रानी अवंतीबाई के नाम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल्याण बोर्ड बनाने का ऐलान किया है. राजधानी के माता मंदिर क्षेत्र में अटल पथ के पास लोधी-लोधा-लोध क्षत्रीय महासभा के महासम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान कहा है कि "लोधी समाज का स्वाधीनता आंदोलन में और मध्य प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. लोधी समाज देश का गौरव है. वीरांगना रानी अवंतीबाई ने राष्ट्र के लिए रक्त की अंतिम बूंद दे दी. उनके बलिदान दिवस पर मध्य प्रदेश में ऐच्छिक अवकाश के साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर प्रतिमा स्थापना की पहल भी की गई है."

  • "प्रदेश में बनेगा रानी अवंती बाई कल्याण बोर्ड"

    मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज भोपाल में आयोजित लोधी-लोधा-लोध क्षत्रीय महासभा के महासम्मेलन में सहभागिता कर उपस्थितजनों को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुश्री @umasribharti जी सहित अन्य गणमान्य… pic.twitter.com/QFIY0KVtjd

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोधी समाज के कल्याण के लिए गठित होगा रानी अवंती बाई कल्याण बोर्ड : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोधी समाज के कल्याण के लिए रानी अवंती बाई कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ''लोधी-लोधा-लोध क्षत्रीय महासभा द्वारा दिए गए सुझाव पत्र पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती के आग्रह पर प्रदेश में मदिरा दुकानों के अहाते बंद करने का निर्णय लिया गया.'' उन्‍होंने कहा, ''मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है. उमा भारती द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शन का भविष्य में भी प्रदेश हित में लाभ लिया जाएगा.''

ये भी पढ़ें:

कैबिनेट विस्तार में राहुल लोधी को शामिल करने का अर्थ: अभी हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है, जिसमें लोधी समाज के विधायक और उमा भारती के भतीजे व टीकमगढ़ के खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राहुल लोधी को राज्यमंत्री बनाया गया है. बताया जाता का है कि बुंदेलखंड से राहुल लोधी को मंत्रिमंडल में शामिल उमा भारती के दवाब के चलते किया गया है. वो लोधी समाज से आते हैं और मध्य प्रदेश में करीब 9 प्रतिशत वोट बैंक लोधियों का है. बुंदेलखंड, महाकौशल और मध्य की करीब 65 सीटों को लोधी समाज प्रभावित करता है.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Aug 28, 2023, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.