ETV Bharat / state

MP BJP 5th List News: मंगलवार को आ सकती है बीजेपी की पांचवी लिस्ट, दिल्ली में होगा नामों पर मंथन

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 10:58 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पांचवी लिस्ट मंगलवार को आ सकती है. कहा जा रहा दिल्ली में चुनावी बैठक में नामों पर मंथन होगा. जिसेक बाद पार्टी लिस्ट जारी कर सकती है.

MP BJP 5th List News
मंगलवार को आ सकती है बीजेपी की पांचवी लिस्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पांचवी लिस्ट मंगलवार को आ सकती है. कहा जा रहा है कि सीएम शिवराज दिल्ली में बीजेपी की चुनावी बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी अभी तक 4 लिस्ट जारी कर चुकी है. जबकि 94 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम आना बाकी है. वहीं इससे पहले रविवार को नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है.

सीएम हाउस में नामों पर हुई चर्चा: जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज मंगलवार को दिल्ली में एमपी चुनाव को लेकर होने वाली बैठक में शामिल होंगे. जहां बची हुई सीटों के लिए नामों पर चर्चा होगी. इसके बाद बीजेपी बची हुई 94 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है. इससे पहले सोमवार को सीएम हाउस में बीजेपी नेताओं के बीच नामों को लेकर चर्चा हुई है.

बीजेपी जारी कर चुकी है 4 लिस्ट: बता दें बीजेपी ने अभी तक चार लिस्ट जारी कर चुकी है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था. तो वहीं दूसरी लिस्ट में भी पार्टी ने 39 कैंडिडेट के नामों पर मुहर लगाई थी. जबकि तीसरी लिस्ट एक दिन बाद ही आई थी. जिसमें महज एक प्रत्याशी का नाम था. जबकि चौथी सूची में 57 सीटों पर नामों की घोषणा की थी. जिसके बाद अभी तक बीजेपी 136 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. वहीं अब 94 सीटों पर नाम आना बाकी है. बीजेपी की दूसरी सूची ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस लिस्ट में पार्टी ने 3 केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस ने भी जारी की पहली लिस्ट: वहीं नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद एमपी की सियासत में गरमागर्मी है. कई नेता पार्टी में बगावती सुर अपना चुके हैं. जिसमें कई तो इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी ज्वाइन कर चुके हैं. वहीं अब कांग्रेस की दूसरी लिस्ट का इंतजार है, जो तीन दिन बाद आएगी. इसके अलावा बसपा, आप और सपा भी लिस्ट जारी कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.