ETV Bharat / state

MP: 'देवी लोक' पर देश की नजर, 211 करोड़ में बनेगा भव्य कॉरीडोर, सलकनपुर में CM ने रखी आधारशिला

author img

By

Published : May 31, 2023, 2:11 PM IST

Updated : May 31, 2023, 5:58 PM IST

एमपी में महाकाल लोक के बाद भव्य देवी लोक बनने की शुरुआत हो गई है. भोपाल से करीब 70 दूर स्थित सलकनपुर मां विजयासन मंदिर में देवी लोक बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. यहां बनने वाले देवी लोक के लिए 211 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इसके निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह काफी गंभीर है क्योंकि ये मंदिर उनके विधासनभा क्षेत्र में स्थित है.

preparations full swing Devi Lok
महाकाल लोक के बाद अब देवी लोक,सलकनपुर में तैयारियां तेज

भोपाल। सीहोर जिले के सलकनपुर में भव्य देवी लोक बनने जा रहा है. महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में बने महाकाल लोक की तर्ज पर बन रहे 'देवी लोक' की आधारशिला सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 31 मई को रख दी है. सलकनपुर में मां विजयासन देवी का प्रसिद्ध धाम है जो सीएम के विधानसभा क्षेत्र में ही आता है. अब 211.37 करोड़ रुपए के नए प्रोजेक्ट के जरिए देवी धाम का कायाकल्प करने की योजना पर काम शुरू हो गया है. भव्य देवी लोक के निर्माण के लिए बीते 17 मई से मां की पादुका यात्रा निकाली गई थी. आसपास के गांवों में ये यात्रा 28 मई तक चली. इन गांवों में शिला और चुनरी यात्रा निकाली गई.

preparations full swing Devi Lok
देवी लोक की विशेषताएं

गांव-गांव से शिलाएं एकत्र : यात्रा के दौरान ‘मेरे घर की मिट्टी मां के चरणों में अर्पित' अभियान चलाया गया. ग्राम पंचायतों के प्रत्येक घर से ईंट-शिला का संकलन किया गया. देवी लोक निर्माण के लिए अन्य शक्तिपीठों से भी मिट्टी लाई गई है. इसके निर्माण में हर घर से लाई गई ईंटों का इस्तेमाल किया जाएगा. योजना के तहत देवी लोक में 64 योगिनी और माता के 9 स्वरूपों की प्रतिमाएं स्थापित होंगी. देवी लोक का स्वरूप बृहद गोलाकार रूप में रखा जाएगा. इसको लेकर आसपास के जिलों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.

  • माननीय मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्‍व में सलकनपुर में बिजासन मैया के भव्‍य देवी लोक का निर्माण किया जा रहा है। इसी खुशी में देवी धाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव मनाया जा रहा है।

    #देवीलोक_सलकनपुर_MP pic.twitter.com/sxqIojgwdG

    — Himadri Singh (@Himadri4Bjp) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूरे एमपी में आस्था का केंद्र : सलकनपुर धाम भोपाल के आसपास के जिलों के साथ ही पूरे मध्यप्रदेश में आस्था का केंद्र है. यहां दिनोंदिन भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए यहां विकास कार्य किए जा रहे हैं. वर्तमान में मंदिर में पर्यटन सुविधाएं विकसित की गई हैं. पार्किंग का विशेष ध्यान रखा गया है. 102 दुकानों का निर्माण और तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं. अब देवी लोक बन जाने से यहां श्रद्धालुओं के निवास और खान-पान से जुड़ी सुविधाएं बढ़ेंगी. वर्तमान रोप-वे यथावत रखते हुए अधिक क्षमता का नवीन रोप-वे भी लगाया जाना प्रस्तावित है.

preparations full swing Devi Lok
महाकाल लोक के बाद अब देवी लोक,सलकनपुर में तैयारियां तेज
preparations full swing Devi Lok
महाकाल लोक के बाद अब देवी लोक

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

सलकनपुर मंदिर की खासियत : सलकनपुर में माता विंध्यावासिनी का मंदिर विजयासन देवी के नाम प्राचीन धार्मिक स्थल है. मां विजयासन दुर्गा का महिसासुरमर्दिनी अवतार है, जिन्होंने रक्तबीज का वध करने के बाद इस स्थल पर निवास किया. यहां स्वामी बह्मानंद की योग ध्यान स्थली भी रही है. विजयासन देवी का मंदिर सिद्ध शक्तिपीठ है. नवरात्रि के पर्व पर यहां दूर-दूर के क्षेत्रों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं का अटल विश्वास है कि माता के दर्शन से कामनाएं पूर्ण होती हैं. मां विजयासन देवी आसपास के स्थान में श्रद्धालुओं की कुलदेवी भी हैं. सलकनपुर के आसपास परमारकालीन मंदिर के अवशेष, सारू-मारू की बौद्ध गुफाएं, गिनौरगढ़ का किला, मां नर्मदा का तट आंवली घाट तथा अन्य कई प्राचीन पुरातात्विक एवं धार्मिक महत्व के स्थल हैं.

preparations full swing Devi Lok
महाकाल लोक के बाद अब देवी लोक,सलकनपुर में तैयारियां तेज
Last Updated : May 31, 2023, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.