ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के कई जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 9:05 PM IST

एमपी के भोपाल समेत गुना, राजगढ़, अशोकनगर, इंदौर, उज्जैन जिले में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसका अनुमान जताया है. पढ़िए पूरी खबर..

Rain alert in many areas of Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट

भोपाल। पिछले चौबीस घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. रविवार देर शाम अनपेक्षित रूप से इंदौर, रतलाम, देवास, उज्जैन, धार में भारी बारिश दर्ज की गयी. वहीं सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मध्यम बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.

मध्यप्रदेश के कई जिलों में हो सकती है बारिश

प्रदेश देश में मौसम की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 3-4 दिनों से अरब सागर के पूर्वी क्षेत्र और कल से पश्चिमी क्षेत्र में पास एक निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ था. साथ ही अफगानिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ भी था, इन दोनों वजहों से अरब सागर से पर्याप्त मात्रा में नमी प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में आ रही थी और दिन रात दोनों के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस का इजाफा भी देखने को मिला था, जिसके कारण स्थानीय अस्थिरता और साथ ही क्लाउड्स बनने के लिए वायु मंडलीय अवस्थाओं की सम्भावना बढ़ी हुई थी, जिसके कारण कल इंदौर, धार, देवास, उज्जैन में बारिश हुई.

इन जिलों में हो सकती है बारिश
वहीं आज भी राजधानी भोपाल समेत गुना, राजगढ़, अशोकनगर, इंदौर, उज्जैन में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज शाम से रात के लिए गुना, देवास, धार, उत्तरी विदिशा, बुरहानपुर, उज्जैन, रतलाम और झाबुआ में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. वहीं अशोकनगर, आगर, राजगढ़, इंदौर और बड़वानी में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश हो सकती है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.