ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की टॉप खबरें

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 10:59 AM IST

मध्यप्रदेश की अब तक की सभी बड़ी खबरें आपको मिलेंगी यहां, जो खबर चाहें क्लिक कर पढ़ें.

11am top ten
टॉप न्यूज

एमपी में सवा करोड़ Illiterate! पांच साल में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से 32 लाख होंगे साक्षर

मध्यप्रदेश सरकार ने अगले पांच साल में 32 लाख से अधिक लोगों को बुनियादी शिक्षा मुहैया कराएगी, इसके लिए रोडमैप (Roadmap For 5 Years To Give Basic Education) भी तैयार कर लिया है. प्रदेश में करीब सवा करोड़ लोग अनपढ़ (1.25 Crores Illiterate in MP) हैं यानि जिन्हें शिक्षा का बुनियादी ज्ञान (Basic Education) भी नहीं है, सरकार नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (Navbharat Literacy Program) के जरिए 32 लाख लोगों को साक्षर बनाएगी, बाकी को नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के तहत साक्षर बनाया जाएगा.

तीसरी लहर की आहट! सितंबर में हर दिन आ सकते हैं 4 लाख कोरोना केस- नीति आयोग

देश में कोरोना की तीसरी लहर (corona 3rd wave) की आहट नजर आने लगी है. ऐसी आशंका है कि तीसरी लहर दूसरी लहर से ज्यादा घातक हो सकती है. तीसरी लहर को लेकर चिंता तब और बढ़ गई जब नीति आयोग (Niti Aayog) ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है. नीति आयोग के सदस्‍य वीके पॉल ने जुलाई में सरकार को संक्रमण से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए थे. जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में प्रति 100 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मामलों में से 23 केस ऐसे होंगे जिन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराने की व्‍यवस्‍‍था करनी होगी.

सीएम शिवराज आज दिल्ली दौरे पर, वैक्सीनेशन पर होगी चर्चा, केन्द्र से रुका फंड भी मांगेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार यानी 23 अगस्त को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सीएम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं रसायन,उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक करेंगे. जिसमें मुख्य रूप से यूरिया व खाद की आपूर्ति को लेकर बात होगी.

Rash Driving पर गौहत्या का केस! युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर गौहत्या का मामला दर्ज

भिंड की गोहद पुलिस (Gohad Police) ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष (Youth Congress District President) पर गौहत्या (Cow Slaughter) का मामला दर्ज किया है, उनकी कार (Rash Driving) की टक्कर से एक बछिया की मौत हो गई थी, जिस पर पुलिस ने गौहत्या का मामला दर्ज किया है.

Bunty Babli Gang: शिकार को पार्क में बुलाती थी बबली, बंटी बनाता था वीडियो, फिर क्राइम ब्रांच अधिकारी की होती थी एंट्री

इंदौर पुलिस (Indore Police) ने एक ऐसे युवक-युवती को गिरफ्तार किया है, जो बुजुर्गों-युवाओं को टारगेट करते थे, युवती बातें करके शिकार को पार्क या निर्धारित जगह पर बुलाती थी, फिर वहां युवक वीडियो बनाने के बाद क्राइम ब्रांच अधिकारी (Fake Crime Branch Officer) बनकर पहुंच जाता था, जिसके बाद शिकार को कार्रवाई का डर दिखाकर मोटी रकम वसूलते थे, इनके निशाने पर शहर के बड़े व्यापारी का बेटा था, जो जल्द ही इनके जाल में फंसने वाला था, उससे पहले बंटी-बबली (Bunty Babli Gang) ही पुलिस की जाल में फंस गए.

MP Cylinder Burst: गुब्बारे में गैस भरते वक्त फटा सिलेंडर, दो की मौत, घायल नागपुर रेफर

रक्षाबंधन के दिन गुब्बारे में हवा भरने के दौरान गैस सिलेंडर फट (MP Cylinder Burst) गया, जिसमें दो लोगों (2 Dies after Cylinder Burst) की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है.

Fuel Price Today: डीजल के दाम में गिरावट, जानें क्या है आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
देश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में लगातार फेरबदल जारी रही है. वहीं एमपी के भोपाल सोमवार को पेट्रोल 110.12 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका. राज्य में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल ग्वालियर में दर्ज किया गया है. देश में 18 अगस्त से अब तक डीजल (Diesel) के दाम चार बार कम हुए हैं. हर बार डीजल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई. ऐसे में अब तक डीजल 80 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है.

कल्याण सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होंगे सीएम शिवराज, सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के दिवंगत नेता और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होंगे. सोमवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज उत्तरप्रदेश के नरोरा के लिए रवाना होंगे. बता दें, शनिवार रात को कल्याण सिंह का लखनऊ में निधन हो गया था. उनकी अंत्येष्टि पैतृक जिले अलीगढ़ के अतरौली के समीप गंगा नदी के तट पर स्थित नरोरा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी.

चूड़ियां बेचने वाले युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

इंदौर। शहर के बाणगंगा के गोविंद नगर इलाके से एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि कुछ लोग एक युवक की पिटाई करते हुए उसे अपशब्द कह रहे हैं. वहीं बैग से एक के बाद एक कई चूड़ियां भी निकाल रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के हरदोई में रहने वाला तसलीम नाम का युवक चूड़ी बेचने इंदौर पहुंचा. पीड़ित ने बताया कि चुड़ी बेचते हुए जा रहा था, तभी वह रास्ते में कुछ महिलाओं को चूड़ियां दिखाने लगा. इसी दौरान अचानक आए कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों पर 14 धाराओं में जीरो FIR दर्ज कर लिया है.

घर में अकेली सो रही महिला से सिपाही ने की छेड़छाड़, पड़ोसियों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
बीती रात घर में अकेली सो रही महिला के साथ पड़ोस में किराए पर रहने वाले सिपाही (Constable Rahul Ateriya) ने रेप की कोशिश (Attempt to Rape) की, जिसका विरोध करते हुए महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद पड़ोसियों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया, आरोपी सिपाही पहले से ही छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस लाइन अटैच (Police Line Attached) है.

गृहमंत्री से कांग्रेस नेता का 'फ्रेंडली कॉन्वर्सेशन', Video देखें
ग्वालियर। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और भितरवार के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के बीच रविवार को हुई एक रोचक बहस चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इलाके की बिजली की समस्या को लेकर गृहमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.