ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्य प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 1:02 PM IST

top news at 1 pm
मध्य प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्य प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

खजराना गणेश पर बरसा कुबेर का खजाना! 8 माह में मिला एक करोड़ से अधिक का दान

जिले के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में एक करोड़ से अधिक का चढ़ावा आया है. कोरोना काल में कुछ समय के लिए मंदिर बंद होने के बावजूद बीते आठ महीनों में मंदिर को एक करोड़ से अधिक का दान मिला है. साथ ही भक्तों ने सोने-चांदी के आभूषण भी चढ़ाये हैं.

एमपी में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! 24 घंटे में मिले 27 नए मरीज

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 27 नये मरीज मिले हैं. वहीं त्योहारों के कारण बाजार में भीड़ है, ऐसे में संक्रमण के बढ़ने की आशंका है. लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.

6 माह से फरार कांग्रेस MLA का बेटा गिरफ्तार, महिला नेता से रेप करने का है आरोप

दुष्कर्म के आरोपी करण मोरवाल को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का बेटा काफी समय से फरार चल रहा था.

इंसानियत की मिसाल हैं शाकिर खान, घर पर एक साथ कराते हैं गायत्री वंदना और नात-ए-शरीफ

शिवपुरी के कोलारस में एक मुस्लिम परिवार ने भाईचारे की मिसाल पेश की है. सांप्रदायिक एकता का संदेश देते हुए देश में अमन-शांति की दुआ के साथ मुस्लिम परिवार ने अपने घर पर गायत्री परिवार द्वारा दीप यज्ञ कराया है.

पंचायत चुनाव पर खामोश शिवराज सरकार! 28 अक्टूबर को हाईकोर्ट को देना होगा जवाब

मध्यप्रदेश में लोकल बॉडी इलेक्शन समय पर नहीं कराये जाने को लेकर राजनीति तेज है. शिवराज सरकार की इस चुप्पी पर जहां कांग्रेस हमलावर है वहीं राज्य सरकार को मामले को लेकर 28 अक्टूबर को हाईकोर्ट में जवाब देना होगा.

बीजेपी कार्यकर्ता के मेहमान बने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, सुबह होते ही करने लगे 'वोटासन'

खंडवा। एक रात के लिए मेहमान बने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पड़ोसी गदगद हैं, मुख्यमंत्री खंडवा के शिवपुरम कॉलोनी में बीजेपी कार्यकर्ता के यहां रात्रि विश्राम के लिए ठहरे थे. देर रात तक वह अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहे, रात एक बजे सो गये. सुबह ही सीएम को गैलरी में अखबार पढ़ते और योगासन करते देख पड़ोसी खुश नजर आए.

हे भगवान! एमपी के बच्चे हो रहे ड्रग्स एडिक्ट, नशे का नाश करने आ गया है ये प्लान

मध्यप्रदेश में बच्चे ड्रग्स एडिक्ट हो रहे हैं, एक सर्वे में सामने आया है कि प्रदेश के 9 जिलों में सबसे अधिक बच्चे नशे के आदी हो गए हैं, इन्हे नशे से बचाने के लिए आउटरीच एंड ड्राॅप इन सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है.

छिंदवाड़ा में 116 दिनों बाद कोरोना की दस्तक! नया वैरिएंट मिलते ही बढ़ी सतर्कता

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. जिले में 116 दिनों बाद दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. दोनों ही लोग बाहर से छिंदवाड़ा लौटे हैं, फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.