ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में 116 दिनों बाद कोरोना की दस्तक! नया वैरिएंट मिलते ही बढ़ी सतर्कता

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:11 AM IST

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. जिले में 116 दिनों बाद दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. दोनों ही लोग बाहर से छिंदवाड़ा लौटे हैं, फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है.

Corona knocked in Chhindwara after 116 days two including a jawan infected
छिंदवाड़ा में 116 दिनों बाद कोरोना की दस्तक एक जवान सहित दो संक्रमित

छिंदवाड़ा। कोरोना की दूसरी लहर के भयानक परिणाम के 116 दिनों बाद जिले में कोरोना संक्रमण ने फिर दस्तक दी है. सोमवार को छिंदवाड़ा में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. दोनों मरीज बाहर से छिंदवाड़ा आये हैं. इनमें एक महिला और एक एसएएफ का जवान शामिल है.

MP में कोरोना के AY.4.2 वैरिएंट की दस्तक, जानें कितना खतरनाक है यह नया Variant

जिले में 116 दिनों बाद कोरोना की दस्तक

छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि जिले में दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक SAF बटालियन का जवान हैं जो मैहर से ड्यूटी कर लौटा था. वहीं दूसरी महिला मरीज है जो महाराष्ट्र के सोल्हापुर से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटी थीं. फिलहाल दोनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इतने दिनों बाद जिले में कोरोना संक्रमण की दस्तक पर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है. साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क लगाने, हाथों को सैनिटाइज करने, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है.

छिंदवाड़ा में 116 दिनों बाद कोरोना की दस्तक एक जवान सहित दो संक्रमित

राज्य में कोरोना के AY.4.2 वैरिएंट के 7 मरीज

राज्य के 7 लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट AY.4.2 (New Covid-19 variant AY.4.2) की पुष्टि हुई है. सितंबर में ये सभी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, उस दौरान उनके सैंपलों को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. हाल ही में आई रिपोर्ट में इन लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट AY.4.2 के होने की पुष्टि हुई है. 7 संक्रमितों में से 6 इंदौर के रहने वाले हैं, जिनमें से तीन सेना के जवान हैं, एक संक्रमित धार का है. वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि यह UK और नाइजीरिया के स्ट्रेन का सब-स्ट्रेन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.