ETV Bharat / state

फिर आ रही है 10 तारीख, लाड़ली बहनों के लिए महिला बाल विकास विभाग का अहम आदेश जारी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 2:25 PM IST

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के खाते में जल्द ही राशि पहुंचने जा रही है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बयान दे चुके हैं कि प्रदेश में कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी और अब राज्य सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की अगली किस्त डाली जा रही है. ladli bahna yojna

Madhya Pradesh ladli bahna yojna
लाड़ली बहनों के लिए महिला बाल विकास विभाग का अहम आदेश जारी

भोपाल। विभिन्न प्रकार की अफवाहों के बीच लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है. लाड़ली बहना के खातों में राशि जारी करने के आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिए हैं. इसमें बताया गया है कि अगली 10 जनवरी को यह राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित कर दी जाए. ये आदेश महिला बाल विकास विभाग ने जारी किया है. इस योजना को लेकर महिला एवं बाल विकास संचालनालय ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं.

ये है आदेश में : विभाग के आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अतंर्गत जनवरी 2024 की राशि 10 जनवरी को हितग्राहियों के खाते में डाली जानी है. इसके लिए सभी जिले के अधिकारी 8 जनवरी को सुबह शाम 6 बजे तक अपने जिले के पंजीकृत पात्र हितग्राहियों की सूची पोर्टल पर ई पेमेंट के लिए बैंक को भेज दें, जिससे बैंक द्वारा खाते में 10 जनवरी को भेजी जा सके. बता दें कि विधानसभ चुनाव के 3 माह पहले शुरू की गई लाडली बहना योजना को बीजेपी के लिए तुरूप का इक्का मानी गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

सवा करोड़ महिला हितग्राही : लाड़ली बहना योजना लागू होने के बाद से लगातार 10 जनवरी को इसकी राशि योजना में पंजीकृत सवा करोड़ महिला हितग्राहियों के खाते में डाली जा रही है. यहां तक कि विधानसभा चुनाव के मतदान के दो दिन पहले भी यह राशि खाते में डाली गई थी. वहीं, विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस लगातार लाड़ली बहना योजना को लेकर सवाल उठा रही है. कांग्रेस सवाल उठा रही है कि बीजेपी ने वादा किया था कि चुनाव के बाद पहली कैबिनेट में बीजेपी लाड़ली बहना योजना की राशि को बढाकर 3 हजार रुपए करेगी, लेकिन अब सरकार अपने वादे को नहीं निभा रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.