ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और चित्रकूट में मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक, सरकार का बड़ा प्लान

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 3:07 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 3:38 PM IST

Mp Cabinet meeting in Chitrakoot
चित्रकूट में एमपी की कैबिनेट बैठक

Mp Cabinet meeting in Chitrakoot : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने 23 जनवरी को चित्रकूट में कैबिनेट की बैठक रखी है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन आयोजित इस बैठक के खास मायने हैं.

Madhya Pradesh Government News: पूरे देश में राम-राम की गूंज हो रही है, इसी बीच एमपी भी राममय है. मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने 23 जनवरी को चित्रकूट में कैबिनेट की बैठक (Mp Cabinet meeting in Chitrakoot) रखी है. मकसद है भगवान श्री राम वनवास के समय जिन मार्गों से गुजरे थे, वहां के विकास को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राम पथ गमन (Ram path gaman) न्यास की पहली बैठक. बैठक में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंन्द्र सिंह लोधी वा संबंधित विभाग और जिलों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक में मुख्य सचिव वीरा राणा वर्चुअली शामिल होंगी.

वन गमन पथ के 23 स्थलों का विकास

श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास का काम केंद्र सरकार की ओर से मध्य प्रदेश में चिह्नित श्रीराम वन गमन पथ के 23 स्थलों का विकास करना है. इनमें पन्ना, कटनी, सतना, जबलपुर, नर्मदापुरम, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिले के स्फटिक शिला, अत्रि आश्रम, शरभंग आश्रम, सुतीक्ष्ण आश्रम, सिद्धा पहाड़, सीता रसोई, राम जानकी मंदिर, बृहस्पति कुंड, अग्निजिह्ना आश्रम, अगस्त्य आश्रम, शिव मंदिर, रामघाट, श्रीराम मंदिर, मार्कंडेय आश्रम, दशरथ घाट और सीता मढ़ी शामिल हैं.

दिल्ली से सीधे चित्रकूट पहुंचेंगे सीएम

22 जनवरी को अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ram mandir Inaugration) का सीधा प्रसारण प्रदेशभर के मंदिरों में किया जाना है. प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और विद्यार्थी भी इसमें शामिल होंगे, इसके लिए अवकाश घोषित किया जाएगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रस्ताव मुख्य सचिव को भेजा दिया है. वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली से खजुराहो होते हुए चित्रकूट (Chitrakoot) पहुंचेंगे. बैठक में श्रीराम वन गमन पथ की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण होगा.

Read more -

इन राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर उतर प्रदेश सरकार 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर चुकी है. गोवा में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने कालेज व स्कूलों की छुट्टी घोषित की है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने इस दिन शराब की बिक्री बंद रखने का निर्णय लिया है. धर्मस्व विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को मंदिरों की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated :Jan 16, 2024, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.