ETV Bharat / state

Khelo India Youth Games: राजधानी बनी दुल्हन, CM बोले-मध्यप्रदेश का दिल धड़का दो

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 4:13 PM IST

Khelo India Youth Games
खेलो इंडिया गेम्स

मध्यप्रदेश में 30 जनवरी से खेलों इंडिया की शुरुआत होने वाली है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को एमपी आएंगे. वहीं ओपनिंग सेरेमनी में गायक शान और नीति मोहन प्रस्तुति देंगे. खेलो इंडिया को लेकर सीएम ने कहा एमपी का दिल धड़का दो.

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की खेलो इंडिया का आगाज सोमवार से प्रदेश में होने जा रहा है. मध्यप्रदेश का सौभाग्य है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहूंगा कि खेलो इंडिया की मेजबानी मध्यप्रदेश को मिली है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मध्य प्रदेश आ रहे हैं. सीएम ने कहा कि कल से मध्यप्रदेश का दिल धड़का दो. खेलो इंडिया यूथ गेम की ओपनिंग के लिए राजधानी सजकर तैयार हो गई है. प्रदेश के 8 शहरों में 27 खेल होंगे.

मध्यप्रदेश का दिल धड़का दो: मध्यप्रदेश में 30 जनवरी यानि सोमवार से खेलो इंडिया गेम्स का शुभारंभ होने जा रहा है. इसकी ओपनिंग सेरेमनी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में होगी. इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. सीएम का कहना है कि यह मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है, खेलो इंडिया की मेजबानी हमें मिली है. मैं प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय खेल मंत्री को धन्यवाद देता हूं. कल खुद अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इस दौरान शिवराज ने अपने अंदाज में खेलो इंडिया के गीत हिंदुस्तान का दिल धड़का दो की लाइनों को बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का दिल धड़का दो.

'शान' के साथ खेलो इंडिया! शुभारंभ के लिए 'झीलों की नगरी' तैयार

ओपनिंग सेरेमनी में कई हस्तियां होंगी शामिल: आपको बता दें कि 30 जनवरी से होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम की ओपनिंग के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी सजकर तैयार हो गई है. ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम सोमवार शाम 6 बजे टीटी नगर स्टेडियम में होगा. ओपनिंग सेरेमनी में पार्श्वगायक शान और नीति मोहन अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ शिवराज कैबिनेट की कई मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. स्टेडियम के मुख्य द्वार के ठीक सामने 300 फीट का स्टेज बनाया गया है.

Khelo India Youth Games शुभंकर आशा चीता करेगा ग्वालियर में खेलो इंडिया का प्रचार, 31 को सीएम करेंगे शुभारंभ

8 शहरो में 27 खेल, 983 मेडल दांव पर: मध्य प्रदेश के 8 शहरों में 27 खेल होंगे. जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, उज्जैन, ग्वालियर और महेश्वर शामिल है. जबकि इसमें से भोपाल में 9 खेल के इवेंट होंगे. इसमें बॉक्सिंग, कुश्ती, वॉटर स्पोर्ट्स के कयाकिंग कैनोइंग, रोइंग और तैराकी के कंपटीशन होंगे, तो शूटिंग और जूडो में भी खिलाड़ी अपने हाथ आजमाते नजर आएंगे. 983 मेडल इस बार दांव पर हैं. जिसमें 294 गोल्ड मेडल हैं. मध्य प्रदेश का दल सबसे बड़ा है, जिसमें 470 खिलाड़ी इन सभी खेलों में भाग लेंगे. मध्य प्रदेश खेल विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि इस साल मध्य प्रदेश इन खेलों में अधिक पदक लाने वालों के टॉप 3 की लिस्ट में शामिल होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.