ETV Bharat / state

6 IAS अधिकारियों का तबादला. कल्पना श्रीवास्तव की जगह कवींद्र कियावत बने भोपाल कमिश्नर

author img

By

Published : May 2, 2020, 9:23 AM IST

Updated : May 2, 2020, 9:28 AM IST

महामारी के बीच शिवराज सरकार ने 6 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया है. जिसमें कल्पना श्रीवास्तव की जगह कवींद्र कियावत को भोपाल कमिश्नर बनाया गया है.

bhopal
भोपाल

भोपाल| प्रदेश में चल रहे कोरोना वायरस के संकट के बीच में शिवराज सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसके तहत राज्य शासन ने 6 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है, जिसमें सबसे बड़ा नाम भोपाल संभाग कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव का है, जिन्हें अब मंत्रालय में प्रमुख सचिव बना दिया गया है. कल्पना श्रीवास्तव एकमात्र ऐसी कमिश्नर थीं, जो प्रमुख सचिव स्तर की अधिकारी थीं, उनकी जगह भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत को बनाया गया है.

bhopal
6 IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
bhopal
6 IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

कवींद्र कियावत पहले भी भोपाल संभाग कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और सीएम शिवराज सिंह चौहान का काफी भरोसेमंद अधिकारी माना जाते है. इसके अलावा सरकार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर और बुरहानपुर कलेक्टर को भी बदल किया है. सिवनी कलेक्टर को बुरहानपुर कलेक्टर बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग में IAS अफसरों की पदस्थापना में बड़ा परिवर्तन किया है.

bhopal
6 IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
bhopal
कवींद्र कियावत बने भोपाल कमिश्नर

भोपाल रेड जोन में है, इस बीच कमिश्नर को मंत्रालय ने प्रमुख सचिव बनाए जाने पर भी विपक्ष सवाल खड़े कर सकता है, क्योंकि कल्पना श्रीवास्तव काफी बेहतर तरीके से काम कर रही थीं और उन्होंने काफी हद तक कोरोना को बढ़ने से रोकने में सफलता भी प्राप्त की थी.

किसका हुआ कहां तबादला

इसके अलावा राजेश कुमार कौल को बुरहानपुर कलेक्टर के पद से हटाकर नवीन पदस्थापना देते हुए अपर सचिव मंत्रालय पर पदस्थ किया गया है. प्रवीण सिंह अढायच को सिवनी कलेक्टर के पद से हटाकर बुरहानपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं फटिंग राहुल हरिदास को अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद भोपाल तथा अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (अतिरिक्त प्रभार ) से हटाकर सिवनी जिले का कलेक्टर बनाया गया है.

इसके अलावा श्रीनिवास शर्मा को छिंदवाड़ा कलेक्टर के पद से हटाकर मंत्रालय में सचिव बनाया गया है, सौरभ कुमार सुमन को अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र से हटाकर अब बड़ी जिम्मेदारी देते हुए छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा वेद प्रकाश को अपर आयुक्त उच्च शिक्षा से संचालक भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास भेजा गया है.

पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल हुआ है, राज्य शासन के द्वारा संजय राणा विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक महानिदेशक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन मध्यप्रदेश भोपाल के पद पर पदस्थ किया गया है, अब आगामी आदेश तक संजय राणा लोकायुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Last Updated : May 2, 2020, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.