ETV Bharat / state

शिवराज की घोषणाओं का हिसाब लगाएं तो भारत सरकार का बजट भी कम पड़ जाए - कमलनाथ

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 7:39 AM IST

कमलनाथ ने शिवराज सिंह के दौरे को लेकर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह अपने मुंह से रोज करोड़ों रुपए की झूठी घोषणा कर रहे हैं. अगर उनकी घोषणा का हिसाब लगाया जाए तो भारत सरकार का बजट भी कम पड़ जाएगा.

KAMALNATH
कमलनाथ

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के चुनावी दौरे में की जा रही घोषणाओं को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह रोज अपने दौरे में झूठ का ट्रेलर दिखा रहे हैं. जनता पहले ही इनके झूठ की पूरी पिक्चर देख चुकी है. इतना झूठ बोल रहे हैं और इतनी झूठी घोषणाएं कर रहे हैं कि झूठ भी शर्मा रहा है. शिवराज सिंह की रोज करोड़ों की घोषणाओं का हिसाब लगाया जाए, तो भारत सरकार का भी बजट कम पड़ जाए.

शिवराज के दौरे में झूठ का ट्रेलर- कमलनाथ

कमलनाथ ने अपने बयान में कहा हैं कि शुक्रवार को भी शिवराज सिंह प्रदेश के सागर, गुना और सांची के दौरे पर थे. वहीं घिसी पिटी पिक्चर से झूठ का ट्रेलर दिखाते रहे, लेकिन जनता इनकी झूठ की पूरी पिक्चर पहले ही देख चुकी है इसलिए जनता ने इन्हें घर बिठाया था. अपने भाषणों में इतना झूठ बोल रहे हैं और इतनी झूठी घोषणा कर रहे हैं कि झूठ भी शर्मा रहा है.

भारत सरकार का बजट भी कम पड़ जाए

कमलनाथ ने आगे कहा कि किसान भाई जरूर उनके हर दौरे में उनको अपनी खराब फसल दिखाकर उनको आइना दिखा रहे हैं, जिसका मुआवजा उन्हें आज तक नहीं मिला है. जिसे लेकर शिवराज सिंह ने बड़े-बड़े दावे किए थे. प्रदेश की स्थिति यह है कि कर्मचारियों का डीए, एरियर, वेतन वृद्धि से लेकर सब कुछ आर्थिक संकट का हवाला देकर रोका जा चुका है. आज किसान राहत की मांग कर रहा है, युवा रोजगार मांग रहा है. भोपाल में रोज हर वर्ग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है, आर्थिक संकट का हवाला देकर उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है और शिवराज सिंह अपने मुंह से रोज करोड़ों रुपए की झूठी घोषणा कर रहे हैं. यदि उनकी घोषणा का हिसाब लगाया जाए तो भारत सरकार का बजट भी कम पड़ जाए.

चुनावी घोषणाओं से जनता को गुमराह

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ही इसलिए शिवराज को घोषणा वीर बताते हैं, क्योंकि प्रदेश की जनता रोज उनकी झूठी घोषणाओं को देख रही हैं. ऐसा लगा था कि शिवराज सिंह विपक्ष में रहकर गंभीर बनेंगे, झूठ बोलना कम करेंगे, झूठी घोषणाएं बंद करेंगे, लेकिन इनमें तो कई गुना वृद्धि हो चुकी हैं. एक तरफ तो वे अपने भाषण में निरंतर कह रहे हैं कि प्रदेश का खजाना खाली है, आर्थिक संकट है और वहीं दूसरी तरफ उस खाली खजाने से ही करोड़ों रुपए की झूठी घोषणाएं सिर्फ जनता को चुनाव में गुमराह करने के लिए कर रहे हैं. जनता समझती है कि यह सब चुनावी घोषणाएं हैं, जो कभी पूरी नहीं होंगी. जनता तो उनकी 15 साल की आज तक पूरी नहीं हुई हजारों झूठी घोषणाओं की हकीकत भी जानती है.


'शिव-सिंधिया परोस रहे झूठ'
कमलनाथ ने कहा है कि बेहद शर्मनाक है कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया, जिसे खुद भाजपा सरकार ने विधानसभा में लिखित रूप में स्वीकार किया. उसको लेकर झूठ बोलने पर माफी मांगने की बजाय आज भी शिवराज सिंधिया की जोड़ी झूठ परोस रही है. हमने कभी संबल योजना बंद नहीं की उल्टा हमने शिवराज सरकार से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ दिया. हमने कन्या विवाह योजना की बढ़ी हुई राशि हितग्राहियों को दी. अतिवृष्टि व बाढ़ में किसानों को तत्काल मुआवजा प्रदान किया. मैंने शिवराज सिंह की तरह बाढ़ पर्यटन नहीं किया. खराब फसलों को हाथ में लेकर खेतों में फोटो नहीं खिंचाए, मैंने तो किसानों को वास्तविक मुआवजा व सहायता प्रदान कर राहत दी है, लेकिन झूठ बोलने के आदि शिवराज और उनके साथ अब उन्हीं की तरह झूठ बोलने वाले सिंधिया इन योजनाओं को लेकर झूठ परोस रहे हैं. प्रदेश की जनता इनकी सच्चाई को भलीभांति जानती है और चुनाव में इसका जवाब देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.