ETV Bharat / state

'बहुत सह लिया अत्याचार,अबकी बार, जनता का पलटवार'

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 9:27 PM IST

मध्य प्रदेश उपचुनाव के प्रचार खत्म होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता के नाम संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार में महंगाई की बात की. कमलनाथ ने कहा कि उपचुनाव में जनता अपना वोट देने से पहले देश और प्रदेश के हालातों पर विचार करें.

Former Chief Minister Kamal Nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने मप्र में होने वाले उपचुनाव में मतदान से पहले जनता के नाम संबोधन दिया. कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों जोबट, पृथ्वीपुर और रैगांव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होना है. आपको अपना वोट देने से पहले देश और प्रदेश के हालातों पर जरूर विचार करना चाहिए.

कमलनाथ ने कहा कि यह चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब हम कोरोना महामारी का खौफनाक समय देख चुके हैं. इलाज के अभाव में हमने अपनों को अस्पताल की चौखटों पर दम तोड़ते हुये देखा है. सरकार की सभी व्यवस्था फेल थी. अब घोषणा के बाद भी आज तक एक भी पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिला.

  • Watch : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी मध्यप्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे हैं।

    “जय मध्यप्रदेश, जय कांग्रेस” pic.twitter.com/Psh5Gtf1d5

    — MP Congress (@INCMP) October 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महंगाई चरम पर, कर्जमाफी बंद- कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि पेट्रोल 120 रूपए, डीजल 110 रूपए और रसोई गैस एक हजार रुपए छूने जा रही है. दाल, सब्जी और खाने के तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं और मंहगाई से हर वर्ग परेशान है. कर्जमाफी भी बंद पड़ी है, फसल बीमा मिल नहीं रहा, किसान खाद के लिए भटक रहा है और शिवराज सरकार किसानों पर लाठियां चला रही है. प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, मेरे युवा साथी जब रोजगार मांगने आते हैं, तो शिवराज सरकार उन पर भी लाठियां बरसा रही है.

कर्जदार MP! सरकार ने फिर लिया 2000 करोड़ का कर्ज, प्रदेश पर अब तक 2 लाख 53 हजार करोड़ का लोन

अपराधों का गढ़ बन रहा मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने कहा कि आदिवासियों के उत्पीड़न मामले में मध्य प्रदेश देश में नंबर वन बन चुका है. प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध चरम पर है. हमारे प्रदेश की बहन-बेटियां रोज शिवराज सरकार के जंगलराज का शिकार हो रही हैं. ये हमारे प्रदेश की कैसी पहचान बन रही है? मैंने मध्य प्रदेश में हजारों गौशालाऐं बनवाकर गौमाता की रक्षा का संकल्प लिया था, अब बीजेपी सरकार गौ माता को भोजन तक नहीं दे पा रही है.

सिंधिया ने शुरू की 'कृषि उड़ान 2.0 योजना', किसानों की बढ़ेगी आय

सरकार से हिसाब लेने का समय- कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव इस सरकार से हिसाब लेने का चुनाव है, यह चुनाव महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी और जंगलराज पर पलटवार करने का चुनाव है. भारत में पेट्रोल के दाम को 70 रुपए पहुंचने में लगभग 70 साल लगे, लेकिन बीजेपी सरकार ने केवल 7 साल में इसे 70 से 120 रुपए पहुंचा दिया. आज खेतों में ट्रेक्‍टर की जगह हल, बैल और बैलगाड़ी का उपयोग फिर से होने लगा है. क्या यह विकास है?

Last Updated : Oct 27, 2021, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.