ETV Bharat / state

MP Politics : कमलनाथ का बड़ा आरोप, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबराई BJP, विघ्न डालने की साजिश रच रही

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 12:26 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 12:39 PM IST

मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली राहलु गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra in MP) को लेकर कांग्रेस व बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. भारत जोड़ो यात्रा में उपद्रव फैलाने के आरोप के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी हमला बोला है. कमलनाथ (Kamal Nath)ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की कोशिश है कि यात्रा को डिस्टर्ब किया जाए. जब उनसे पूछा गया कि भारत जोड़ो यात्रा पर हमले हो रहे हैं तो कमलनाथ ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी परेशान है.

Kamal Nath allegation BJP
कमलनाथ का बड़ा आरोप यात्रा से घबराई BJP विघ्न डालने की साचिश रच रही

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra in MP) को लेकर एक दिन पहले पहले ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अरुण यादव और विधायक जयवर्धन सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर आरोप लगाया था कि बीजेपी षड्यंत्र रच रही है. भिंड में डॉ. गोविंद सिंह की यात्रा के दौरान जो आरोपी अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया, वह बीजेपी के लिए कार्य करता था.

यात्रा पर हमले जैसे आरोपों को नकारा : कमलनाथ ने कहा भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी घबराई हुई है. गुरुवार को कमलनाथ भोपाल की मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा निकाली जा रही संविधान बचाओ यात्रा के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे थे. संविधान बचाओ यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कमलनाथ से जब पूछा गया कि भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी द्वारा हमले कराए जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यात्रा पर कोई हमले नहीं हो रहे. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी की कोशिश है कि यात्रा को डिस्टर्ब किया जाए.

Kamal Nath allegation BJP
कमलनाथ का बड़ा आरोप यात्रा से घबराई BJP विघ्न डालने की साचिश रच रही

MP में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर 'डर' का साया, कांग्रेस नेताओं ने जताई हमले की आशंका, बोले-बीजेपी करा सकती है उपद्रव

संविधान बचाओ यात्रा भोपाल से रवाना : कमलनाथ ने विधायक आरिफ मसूद द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो, संविधान बचाओ यात्रा को भोपाल से हरी झंडी दिखाई. इस पदयात्रा में विधायक आरिफ मसूद सहित 130 पदयात्री रायसेन के मंडीदीप, हरदा होते हुए 20 नवंबर को बुरहानपुर पहुंचेंगे. वहां यह यात्रा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होगी. पदयात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता हर रोज 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.

Last Updated :Nov 10, 2022, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.