ETV Bharat / state

New Domestic Flights सिंधिया का MP को तोहफा, मिलीं 2 नई फ्लाट्स, इंदौर-चंडीगढ़, भोपाल-उदयपुर के बीच सीधी विमान सेवा शुरू

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 5:43 PM IST

New Domestic Flights: मंगलवार को इंदौर-चंडीगढ़ सीधी फ्लाइट शुरू करने का ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम चंडीगढ़ और इंदौर में रखा गया. केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सिंधिया ने सीधी फ्लाइट्स का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए यात्रियों को सुविधा प्रदान की. MP Foundation Day, jyotiraditya Scindia, two new domestic flights, indigo new flights, mp new flights

Bhopal Udaipur New Flights
भोपाल उदयपुर इंदौर चंडीगढ़ फ्लाइट्स

भोपाल. मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रदेश को 2 नई फ्लाइट्स शुरू कर तोहफा दिया है. ये डोमेस्टिक फ्लाइट इंदौर- चंडीगढ़ और भोपाल- उदयपुर के बीच शुरू हुई हैं. केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोनों फ्लाइट्स की शुरूआत की. ये दोनों घरेलू उड़ाने सीधी सेवा के तौर पर शुरू हुई हैं. इंडिगो एयरलाइंस ने कुछ दिन पहले ही डोमेस्टिक रूट पर 8 नई फ्लाइट्स शुरू करने का फैसला किया था. मंगलवार को शुरू हुई दोनों फ्लाइट्स की खास बात यह है कि इनके रेट्इंस काफी कम रखे गए हैं.(New Domestic Flights)

मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी: इंडिगो एयरलाइंस की इस सीधी फ्लाइट सेवा को शुरू करते हुए एयरलाइंस के चीफ स्ट्रेटेजी एंड रेवेन्यू ऑफिसर संजय कुमार ने बताया कि नई फ्लाइट शुरू होने से पैसेंजर को न सिर्फ ऑप्शन मिलेंगे बल्कि बिजनेस हब माने जाने वाले शहरों में ट्रेबल करने वाले पैसेंजर को भी आसानी होगी. उन्होंने बताया कि फ्लाइट्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि पैसेंजर को ट्रैवलिंग के दौरान आराम मिल सके. खास बात यह है कि इन फ्लाइट्स के रेट्स भी काफी उचित रखे गए हैं. इंडिगो का कहना है बड़े शहरों के बीच सीधी उड़ाने शुरू होने से घरेलू कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. इसके साथ ही टूरिज्म और बिजनेस टूर के सिलसिले से जाने वाले प्रोफेशनल्स को भी सीधी फ्लाइट उपलब्ध होने से राहत मिलेगी.

Civil Aviation Minister Scindia बोले - देश के 780 जिलों में हाइवे पर हेलीपैड तैयार करने की योजना, आपात स्थिति में काम आएंगे

चंडीगढ़ और इंदौर में हुआ कार्यक्रम: मंगलवार को इंदौर-चंडीगढ़ सीधी फ्लाइट शुरू करने का ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम चंडीगढ़ और इंदौर में रखा गया. केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सिंधिया ने सीधी फ्लाइट्स का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए यात्रियों को सुविधा प्रदान की. 10 दिन पहले इंडिगो ने 8 नए डोमेस्टिक रूट्स पर अपनी सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया था. इनमें भोपाल-उदयपुर, अहमदाबाद-जम्मू, रांची-भुवनेश्वर, इंदौर-चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट्स शुरू करना शामिल था. इसी कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर से चंडीगढ़ और भोपाल से उदयपुर के लिए सीधी विमान सेवा की शुरूआत की गई है. (New Domestic Flights) (Bhopal Udaipur New Flights)

Last Updated : Nov 1, 2022, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.