ETV Bharat / state

कांग्रेस ने सिलेंडर पर बैठकर किया योगा, भाजपा बोली-देश की संस्कृति और सभ्यता का विरोध कर रही पार्टी

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 2:12 PM IST

राजधानी भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कांग्रेस ने विरोध योग आसन किया. कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने सिलेंडर के ऊपर बैठकर योग आसन किए और सरकार की 18 साल की नाकामियों को गिनाया. इधर, भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''योग से कांग्रेस नेताओं की दूरी उनकी भारतीय संस्कृति का विरोध करने की मानसिकता को दिखाता है.''

Congress opposes BJP through yoga
कांग्रेस का सिलेंडर पर बैठकर योगा

कांग्रेस ने सिलेंडर पर बैठकर किया योगा

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश में जमकर सियासत गरमाई. बीजेपी ने योग को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी ने आरोप लगाया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जब पूरी दुनिया भारत के इस अभियान में साथ चल रही है लेकिन कांग्रेस का एक भी नेता योग करते दिखाई नहीं दे रहा है. उधर कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने योग के जरिए सरकार की 18 साल की नाकामियों को गिनाया. कांग्रेस पदाधिकारियों ने सिलेंडर के ऊपर बैठकर योग आसन किए.

कांग्रेस ने किया अनूठा योग प्रदर्शन: कांग्रेस पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने योग के जरिए सरकार की विफलताओं को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस पदाधिकारियों ने विरोध के रूप में सिलेंडर पर बैठकर योग आसन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ''मध्य प्रदेश में पिछले 18 सालों में जमकर भ्रष्टाचार हुए हैं. मध्यप्रदेश में व्यापम, सिंहस्थ घोटाले के दाग अभी धुले भी नहीं है कि उज्जैन में महाकाल लोग का भ्रष्टाचार भी सामने आ गया है. पिछले 18 सालों में इस तरह की सैकड़ों भ्रष्टाचार हुए हैं जो अभी भी जारी है.''

मध्यप्रदेश में घोटालों की सरकार: कांग्रेस का आरोप है कि ''मध्यप्रदेश में घोटालों की सरकार चल रही है और इसीलिए इस योग के जरिए सरकार को जगाने की कोशिश की जा रही है.'' कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने आरोप लगाया कि ''सरकार सिर्फ योजनाओं के प्रोपेगेंडा में लगी हुई है. जबकि जमीन पर न तो सीएम शिवराज की घोषणा आज तक उतरी और न ही इन योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है. इन योजनाओं के नाम पर सरकार और बीजेपी के नेता सिर्फ भ्रष्टाचार करने में जुटे हुए हैं. हमें उम्मीद है की योग से बीजेपी नेताओं की अंतरात्मा जागेगी.''

देश की संस्कृति को मिटा रही कांग्रेस: उधर योग को लेकर बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाया कि ''कांग्रेस और वामपंथी दल हर उस विषय का विरोध करते हैं जो देश के दर्शन और संस्कृति से जुड़ा हो. कांग्रेस जिन वर्गों को योग से दूर करने की कोशिश कर रही है इसमें उन्हीं का नुकसान है. सभी वर्गों को यह ध्यान रखना चाहिए कि योग धार्मिक प्रक्रिया नहीं बल्कि शारीरिक उत्कर्ष के लिए महत्वपूर्ण आयाम है. आजादी के बाद कांग्रेस ने वर्ग विशेष को योग से दूर रखने की साजिश की है. देश की संस्कृति को मिटाना और भ्रम फैलाने की स्थिति पैदा करना सांस्कृतिक आतंकवाद है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

  • #InternationalYogaDay पर योग से कांग्रेस नेताओं की दूरी उनकी भारतीय संस्कृति का विरोध करने की मानसिकता को दिखाता है।

    दरअसल मोदी जी का विरोध करते-करते कांग्रेस देश की संस्कृति और सभ्यता का विरोध करने लगी है। pic.twitter.com/FreMs8h6ib

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस योग से दूर: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सवाल उठाया कि ''भारत द्वारा योग की जिस पहल की दुनिया सराहना कर रही है, कांग्रेस उससे दूर है. योग से कांग्रेस नेताओं की दूरी उनकी भारतीय संस्कृति का विरोध करने की मानसिकता को दिखाता है. दरअसल मोदी जी का विरोध करते-करते कांग्रेस देश की संस्कृति और सभ्यता का विरोध करने लगी है.'' उन्होंने कहा कि ''अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कांग्रेस का एक भी नेता योग करते दिखाई नहीं दिया.''

Last Updated : Jun 21, 2023, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.