ETV Bharat / state

Home Minister PC कांग्रेस को वचन की जगह खेद पत्र जारी करना चाहिए, नरोत्तम मिश्रा बोले-दिग्विजय को भैंसे के साथ डांस करते रहना चाहिए

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 4:51 PM IST

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आने के पहले ही मध्यप्रदेश का राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है. शिवराज के सबसे भरोसेमंद और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और राहुल की यात्रा को आड़े हाथों लेते हुए करारे तंज कसे हैं. उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस को दोबारा वचन पत्र की जगह regret letter issued करना चाहिए. इतना ही नहीं राहुल गांधी को प्रदेश में घुसने से पहले किसानों और बेरोजगारों से मॉफी मांगनी चाहिए. उन्होंने 15 महीने की अपनी सरकार में जब false promises किए थे, तो वह स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. इसके अलावा दिग्विजय सिंह के भैंसे के साथ डांस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वह बुजुर्ग नेता हैं किसी के साथ भी डांस कर सकते हैं.

congress should issue letter of regret
कांग्रेस को वचन की जगह खेद पत्र जारी करना चाहिए

भोपाल। कमलनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से कहा है कि वह वचन पत्र को फिर से नए सिरे से तैयार करें. संवाददाताओं द्वारा इस पर प्रश्चन किए जाने पर भाजपा के गृह मंत्री ने जवाब दिया कि वचन पत्र की जगह खेद पत्र जारी करें और फिर से जारी करने की जरूरत क्या है. 15 महीने की सरकार में उस वचन पत्र में कोई काम तो हुआ नहीं है. उसी तारीख में बदल दे और राहुल गांधी भी आ ही रहे हैं. उनसे ही एक खेद पत्र जारी करवा दें, क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने ही मध्यप्रदेश में किसानों से झूठ बोला, बेरोजगारों से झूठ बोला था. (congress should issue letter of regret)

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी पर नरोत्तम मिश्रा का तंज कहा- चाबुक उठाओ तो सलाम करते हैं, ये वो शेर हैं जो सर्कस में काम करते हैं

शिवराज की सरकार में सबको पूर्ण न्याय मिलेगाः शिवपुरी में ऑनर किलिंग मामले पर कहा कि owner killing नाम का उपयोग किया गया है. दरअसल ऐसा मामला नहीं था. मोहल्ले के लड़के को साथ युवती गई थी दो साल पहले और अब उसका बच्चा भी है. दीपावली पर यह लोग घर आए थे उस दौरान घटना हुई थी. सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और लड़की के पिता सुरेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया गया है. भोपाल में उद्योगपति द्वारा पत्नी से मारपीट मामले में Narottam Mishra बोले, वैसे तो यह पति-पत्नी के बीच का मामला है. उन्होंने वीडियो जारी कर न्याय की गुहार लगाई है, इसलिए पुलिस को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. यह मध्यप्रदेश और यहां शिवराज जी की सरकार है, उन्हें पूर्ण रूप से न्याय दिलाया जाएगा.

  • विधानसभा सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से दूर भागने के लिए हंगामा करने वाली कांग्रेस को सत्र की अवधि पर सवाल उठाना शोभा नहीं देता। pic.twitter.com/okfrnoqYg6

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेशर्म बदमाशों पर होगी रासुका की कार्रवाईः आईएएस के transfers पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं और आरोप भी लगाया है. मंत्रियों के इशारे पर उनके तबादले किए गए हैं. इस पर Home Minister कहा कि यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. सतत चलती रहती है इस पर सवाल उठाना गलत है. भोपाल में लड़कों द्वारा एक लड़के के साथ मारपीट के अश्लील वीडियो वायरल होने पर कहा कि मामला संज्ञान में आया है. 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. Rasuka की कार्रवाई भी की जाएगी. इसमें कई अपराधी ऐसे भी हैं, जिन पर पहले ही बांड ओवर की कार्रवाई की गई थी. उसके भी उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. ऐसे मामले में और ज्यादा सख्ती बरतते हुए जिन लोगों पर ज्यादा मामले दर्ज हैं उनके जमानतदारों से भी वसूली की जाएगी.

  • विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश के किसानों और नौजवानों से झूठे वादे करने वाले @RahulGandhi जी को मध्यप्रदेश में #BharatJodaYatra करने से पहले प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिए। pic.twitter.com/Jr3wjdeOuD

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी को किसानों से मॉफी मांगनी चाहिएः कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 12 पेज के पत्र जारी किया है. जिसमें आंखिरी के 4 पेजों में भाजपा का भ्रष्टाचार उजागर किया गया है. इसके जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि यात्रा का प्लान पहले से तय नहीं था. मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा आने पर राहुल गांधी को किसानों से apologize चाहिए राहुल गांधी ने किसानों से झूठे वादे किए थे. उस समय Rahul Gandhi कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे.

  • शिवपुरी में धीरू जाटव हत्या केस में 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने के साथ मुख्य आरोपी सुरेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया गया है। pic.twitter.com/LAk0Wm3FKr

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • भोपाल में #SocialMedia पर अपराधियों के वायरल वीडियो को लेकर पुलिस कमिश्नर को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। pic.twitter.com/CGX2K5CHYZ

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिग्विजय सिंह को भैंसा डांस पसंद है, फिटनेस के लिए जरूरीः दिग्विजय सिंह के भैंस के साथ डांस करने पर कहा कि दिग्विजय सिंह बुजुर्ग नेता हैं किसी के साथ भी डांस कर सकते हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा वैसे भी फिटनेस यात्रा बन गई है. फिट रहने के लिए Digvijay Singh को यह करना भी जरूरी है और करते भी रहना चाहिए. उन्हें buffalo dance पसंद है. खाद के संकट पर कहा कि प्रदेश में खाद का संकट न हो इसीलिए लगातार बैठकें की जा रही हैं जल्द ही समाधान भी होगा. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के विधानसभा के छोटे सत्र पर कहा कि कांग्रेस के नेता सत्र में तो बात करते नहीं हैं और सत्र हंगामे के लिए नहीं होता है चर्चा के लिए होता है, मुख्यमंत्री तक का तो भाषण सुनते नहीं है चर्चा से भागते हैं.

Last Updated :Nov 7, 2022, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.