Narottam Mishra PC : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया - मध्य प्रदेश की जेलों में उम्रकैद की सजा काट रहे 356 कैदी होंगे रिहा

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 1:11 PM IST

Home Minister Narottam Mishra PC

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर मध्य प्रदेश की विभिन्न जिलों में बंद 356 कैदियों को रिहा किया जाएगा. ये कैदी उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों में लिप्त कैदियों को उम्रकैद की सजा में कोई लाभ नहीं दिया गया. इसके साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि भोपाल से एनआईए ने जेबीएम के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. अभी छह और संदिग्धों पर नजर है. (Home Minister Narottam Mishra PC) (356 prisoners in MP jails release) (Congress never friendly to tribals) (Two Bangladeshi terrorists arrested)

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ अनुभवी और योग्य नेता हैं. उनको 2023 का भविष्य पता है. उन्हें पता है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का अब कोई जनाधार नहीं बचा है. इसलिए वह 2023 में दिल्ली जाने की बात कह रहे हैं. गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ अभी अधिकारियों को धमका रहे हैं. धमकाने की परंपरा कांग्रेस की इमरजेंसी के समय से है. गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ अजब पार्टी के गजब नेता हैं.

उम्रकैद की सजा काट रहे 356 कैदी होंगे रिहा

कांग्रेस कभी नहीं आदिवासी की हितैषी : कांग्रेस आदिवासी समुदाय की हितेषी है और कमलनाथ पाताल पानी में पदयात्रा पर जा रहे हैं, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने इसका नाम जरूर पदयात्रा दिया है पर कितने पद चलेंगे. यह देखना जरूरी होगा. एक किलोमीटर भी यदि पैदल चले तो आप बता देना. पहले भी जैसे कांग्रेस के अभियान फ्लॉप हुए हैं, ऐसे ही पदयात्रा भी फ्लॉप साबित होगी. गृह मंत्री ने कहा कि आदिवासियों के हितैषी होने की बात यदि कमलनाथ करते हैं तो राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में खड़ी हुईं जनजाति वर्ग उम्मीदवार के खिलाफ वोट क्यों दिया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में आदिवासियों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया. केवल कागजों पर योजनाएं बनाते रहे. कांग्रेस ने कभी भी किसी आदिवासी को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया.

बांग्लादेश के दो आतंकी गिरफ्तार : गृह मंत्री ने भोपाल में एनआईए द्वारा दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर कहा कि एमपी में किसी भी स्लीपर सेल को स्लीप करने की अनुमति नहीं है. 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. ये हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी और मोहम्मद सहादत हुसैन हैं. दोनों मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं. इन पर JBM के विचारों को फैलाने की साजिश करने का आरोप है. संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. पूर्व में की गई कार्रवाई के समय यह फरार हो गए थे. अभी भी 6 संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जा रही है.

Narottam Mishra PC : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूछा - राम राष्ट्र और राष्ट्र ध्वज से दिग्विजय सिंह को क्या दिक्कत है

कांग्रेस पर तंज कसा : घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में असमंजस की स्थिति है. जहां भी राष्ट्र के गौरव की बात होगी, वहां कांग्रेस हमेशा असमंजस में आ जाती है. यह देश का वही झंडा है जो रूस -यूक्रेन युद्ध में केवल भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश के बच्चे भी इसी तिरंगे की आड़ में यूक्रेन से बाहर निकले थे. जहां भी राष्ट्र के गौरव बढ़ाने की बात होगी कांग्रेस उसका विरोध करेगी. ये सेना पर सवाल उठाते हैं. वैक्सीन पर सवाल उठाते हैं. प्रदेश में कोरोना के 112 नए प्रकरण सामने आए हैं. वही 164 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के 1297 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.